रायपुर

रूक-रूककर भीगती रही राजधानी
09-Jul-2022 6:38 PM
रूक-रूककर भीगती रही राजधानी

रायपुर, 9 जुलाई। शनिवार को राजधानी के कई जगहों पर रूक-रूक कर बारिश होती रही। ऐसे मे शहर और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। सोमवार की सुबह से शुरू हुए बारिश प्रदेश के कई जगहों पर जमकर बरसे हैं। कुछ दिन पहले मानसून आने के बाद भी बारिश ना होने से लोग गर्मी और उमस से परेशान थे, जो अब हो रही मानसूनी बारिश से लोगों को राहत मिलते दिख रहा है। आज दिन भर हुए बारिश से  शहर के सडक़े तर हो गई है। रायपुर जिले और आसपास के शहरों , कस्बों में काले बादलों का डेरा हैं । शहर में सुबह कहीं - कहीं बारिश होती रही । शहर में दिन भर का मौसम मिला जुला रहा शाम होते ही बादलों ने फिर अपना तेवर दिखाया। सुबह घिरे बादलों से आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।

मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, जबलपुर, पेंड्रा रोड, कलिंग पटनम, उत्तर पश्चिम और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से होते हुए पूर्व की ओर होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी,  दकिण तटीय उड़ीसा तथा तटीय उत्तर  आंध्र प्रदेश के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

रविवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।

प्रदेश में चमक के साथ एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने तथा वज्रपात होने की संभावना है।

प्रदेश के दक्षिणी जिलों में भारी वर्षा होने तथा चरम दक्षिण छोर में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news