रायपुर

अलग - अलग कंपनियों के नाम का नकली इंजन ऑयल तैयार कर बेचने वाला अगमदीप छाबड़ा गिरफ्तार
09-Jul-2022 6:44 PM
अलग - अलग कंपनियों के नाम का नकली इंजन ऑयल तैयार कर बेचने  वाला  अगमदीप छाबड़ा गिरफ्तार

रायपुर, 9 जुलाई। खमतराई के अशोक विहार गोंदवारा स्थित गुरू कृपा ट्रेडिंग के संचालक को नकली इंजिन आयल, ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से  1155 लीटर आयल जब्त किया गया। आरोपी नकली इंजन ऑयल बनाकर अलग-अलग नामी कंपनियों के स्टीकर लगाकर ग्राहकों को बिक्री किया जा रहा है।

मुखबीर की सूचना पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा  खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने अशोक विहार गोंदवारा स्थित गुरू कृपा ट्रेडिंग कंपनी में जाकर रेड किया गया। इस दौरान गोदाम में एक व्यक्ति मिला।पूछताछ में उसने अपना नाम अगमदीप छाबड़ा तथा स्वयं को ट्रेडिंग कंपनी का संचालक होना बताया गया।  कंपनी की तलाशी लेने पर कंपनी के गोडाउन से हीरो, बाइजर, मोटो गोल्ड, वेस्को, हाई मसण्ड्स, फीरो, पाॅवर एवं बस्टर के आधा लीटर, 01 लीटर एवं 05 लीटर के डिब्बों सहित 08 ड्रमों में 830 लीटर कुल 1135 लीटर गुणवत्ताहीन रिफाईन नकली इंजन आॅयल होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अगमदीप छाबड़ा से उक्त इंजन ऑयल पैकिंग करने एवं बिक्री करने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज मांगने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। इस पर अगमदीप छाबड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त मशरूका कीमती लगभग 1,88,100/- रूपये जब्त कर धारा 420 भादवि. एवं 63, 65, 68 कापी राईट एक्ट 1957 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news