रायपुर

सुरक्षा गार्ड हत्याकांड: पीएम में खुलासा, चाकू से कट गई थी जांघ की नस, इसलिए मौत
10-Jul-2022 7:16 PM
सुरक्षा गार्ड हत्याकांड: पीएम में खुलासा, चाकू  से कट गई थी जांघ की नस, इसलिए मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जुलाई। दो दिन पहले आधी रात चाकूबाजी में जख्मी दुखित राम की मौत के बाद पता चला है जब लुटेरों ने उस पर हमला किया था, जांघ में चाकू घुसने के बाद नश कटने से मौके पर ही बहुत सारा खून बह गया। अगर दुखित को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाया जाता उसकी जान बच सकती थी। हत्याकांड के दो रोज बाद शार्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में खुलासा हुआ है। लुटेरों ने जांघ में हमला किया था। जब दुखित मौके पर जख्मी हालत में था तभी एक राहगीर की उस पर नजर पड़ी। जांघ से काफी सारा खून बह रहा था। दुखित को उसने अस्पताल चलने की बात कहते हुए दोपहिया में बिठा लिया। लेकिन दुखित ने कहा कि पहले उसे घर जाना है। बाइक सवार ने दुखित की मदद करते हुए शांति नगर स्थित निवास के लिए निकला। मंत्री बंगले के पास पहुंचने के बाद दुखित मुर्चित अवस्था में गिर पड़ा। इसके बाद बाइक सवार ने डायल 112 को सूचना दी। जानकारी हाथ लगने पर सिविल लाइन गश्त टीम भी मौके पर पहुंची। तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस टीम ने दुखित को पंडरी जिला अस्पताल जरूर पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने कुछ ही देर में दुखित की मौत की पुष्टि कर दी।

संदेही नशेड़ी फितरत के

दुखित के प्रारंभिक बयान लेने के बाद उसने बताया था कि वह राजेश राठी के यहां चौकीदारी का काम करता है। वह रोज की तरह काम के लिए निकला था। तभी कैलाश रेसीडेन्सी एक्सप्रेस वे रोड ब्रिज के पास पहुंचा था कि 04 लडक़ों ने रास्ता रोक लिया। सभी 25 से 30 साल के उम्र के थे, उन्होंने मोबाइल लुटने वहीं पर हमला तेज कर दिया। आरोपियों ने पहले तो रुपये मांगे जब नहीं है कहा तभी दुखित पर चाकू निकालकर हमला कर दिया। जांघ में चाकू मारकर मौके से फुर्र हो गए। जिस जगह में हमला किया बताया जाता है सूनसान में अक्सर नशेड़ी युवकों का जमावड़ा रहता है।

डेढ़ माह में दूसरा कत्ल

खम्हारडीह थाना क्षेत्र में पिछले डेढ़ माह के भीतर दूसरी बार हत्या की वारदात सामने आई है। इसके पहले वीआईपी स्टेट कॉलोनी में एक युवक को उसके परिचित ने मौत के घाट उतारा। अब रिहायशी इलाके में जाने वाले रास्ते में सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी गई। इलाके में पिछले कुछ दिनों ने मोबाइल झपट्टा गैंग सक्रिय है। कई बार मोबाइल लूट की शिकायतें सामने आई लेकिन आरोपी पकड़ से दूर हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news