रायपुर

जेसीबी की चपेट में आ गया दो साल का मासूम, अस्पताल में मौत
10-Jul-2022 7:18 PM
जेसीबी की चपेट में आ गया दो साल का मासूम, अस्पताल में मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जुलाई। भाठागांव विनायक सिटी कॉलोनी में शनिवार की सुबह एक बच्चा हादसे का शिकार हो गया। कॉलोनी में खुदाई करने पहुंचे जेसीबी मशीन से ठोकर लगने की वजह से दो वर्षिय मासूम की मौत हो गई। दोपहर में सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया। पुलिस ने बताया, इसी कॉलोनी में रहने वाले मनीष देव चंद्राकर के यहां से उनका बेटा नीलक्ष खेलते हुए घर से बाहर निकल गया था। पास में ही निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए चालक जेसीबी वाहन क्रमांक सीजी 04 एनजे 5182 लेकर पहुंचा था। संभवतया चालक जब गाड़ी को रिवर्स मोड पर चला रहा था तभी नीलक्ष उसकी चपेट में आ गया। मासूम के सिर के बल टकरा गया। गंभीर चोट आने के बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल रवाना किया। पुलिस ने बताया सुबह करीब 11 बजे उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। दोपहर में परिजनों ने थाना में सूचना दर्ज कराई। मर्ग कायम करने के बाद पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ लापरवाही बरतने के मामले में अपराध दर्ज किया।

डीडी नगर में बस ने एक की जान ली

बस चालक की लापरवाही बरतने की वजह से शनिवार को डीडी नगर क्षेत्र में भी एक हादसा हो गया। यहां स्कूटी सवार नितीन भतरिया की मौत हो गई। पुलिस ने बताया, दोपहर एक बजे के आसपास नितीन अपनी दोपहिया लेकर काम के लिए जा रहा था। इसी दौरान पीछे से एक यात्री बस ने उसे चपेट में ले लिया। स्कूटी के सामने जोरदार टक्कर मारने के बाद नितीन कई दूर जा गिरा। सिर के बल गिरने की वजह से मौके पर काफी सारा खून बह गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news