रायपुर

छत्तीसगढ़ में अति बारिश का अलर्ट राजधानी में रुक-रुककर हो रही
10-Jul-2022 7:19 PM
 छत्तीसगढ़ में अति बारिश का अलर्ट  राजधानी में रुक-रुककर हो रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जुलाई। प्रदेश में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने  अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के दक्षिण यानी बस्तर के बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर  में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। हालांकि राजधानी में रुक-रुककर बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं बालोद, कांकेर,कोंडागांव और गरियाबंद  के लिए आरेंज अलर्ट, वहीं राजनांदगांव और धमतरी  के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है? पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 12 सेमी बारिश बीजापुर में दर्ज की गई है।

मानसून द्रोणिका अनूपपुर, सीकर, ग्वालियर, सतना, पेंड्रा रोड, निम्न दाब का केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

एक निम्न दाब का क्षेत्र ओडिशा और उसके आसपास स्थित है इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। रविवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।  प्रदेश में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है । प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अब तक हुई अच्छी बारिश के साथ ही किसानों के  जुताई के साथ-साथ धान बुवाई, रोपा, ब्यासी, आदि कृषि कार्य में व्यस्त नजर आ रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news