रायपुर

मंगलवार से गुजरात चुनाव का श्रीगणेश करेंगे राहुल
10-Jul-2022 7:20 PM
मंगलवार से गुजरात चुनाव का श्रीगणेश करेंगे राहुल

गुजरात चुनाव धर्म युद्ध है, हम पांडव कौरवों को हराकर रहेंगे-भगत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जुलाई। गुजरात में विधानसभा चुनावों की तैयारियों का श्रीगणेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार 12 जुलाई से करने जा रहे हैं । असम और यूपी की तरह ही छत्तीसगढ़ के  पाँच मंत्रियों को गुजरात चुनाव में लोकसभा वार प्रभार दिया गया है। इन पाँच मंत्रियों की  12 जुलाई को राहुल गांधी बैठक लेंगे। सांसद राहुल गांधी के साथ वेणुगोपाल और शक्ति सिंह गोहिल भी मौजूद होंगे। बैठक शाम साढ़े 4 बजे से होगी। प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद गुजरात विधानसभा के ये पहले चुनाव हैं।गुजरात को लेकर बेहद गंभीर कांग्रेस पूरी ताक़त झोंक कर चुनाव लडऩे की तैयारी में है। राहुल गांधी इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मंत्रियों को निर्देशित करेंगे कि, किस तरह उन्हें गुजरात में अपनी भूमिका निभानी है।  गांधी की इसी गंभीरता  को देखते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने  चुनाव नहीं धर्म युद्ध का नाम दिया है। भगत ने कहा कि यह  महाभारत है।हम पांच मंत्री नहीं पांच पांडव? यह महाभारत का युद्ध है, धर्म युद्ध है।कौरवों से हम पांच पाण्डव जीतेंगे?  इस चुनाव में कृष्ण कौन है यह पूछने पर  उन्होंने कहा कि हमारे सारथी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे।

भगत, संस्कृति मंत्री भी हैं। वे अभी एक छत्तीसगढ़ी फिल्म बलिदानी राजा गुरू बालकदास में शहीद वीर नारायण सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। इस  फिल्म के निर्माता उनके ही एक साथी मंत्री रुद्र कुमार गुरू हैं।

इनको मिली जिम्मेदारी

साबरकांठा-उमेश पटेल, अहमदाबाद- प्रेम साय सिंह खेड़ा-अमरजीत भगत,सूरत- शिव डहरिया वहीं राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को गांधी नगर लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले विपरीत परिस्थितियों में उत्तराखंड में जयसिंह के प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की पांच सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news