रायपुर

त्योहार में कड़ी पहरेदारी पर भारी पड़े चोर, कार श्रृंगार में लाखों की चोरी
11-Jul-2022 6:11 PM
त्योहार में कड़ी पहरेदारी पर भारी पड़े चोर, कार श्रृंगार में लाखों की चोरी

शहर के एक बड़े बाजार में शॉप के ताले तोड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 जुलाई। ईद के मौके पर पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा और गश्त प्लान की पोल खुल गई है। बड़े त्योहार के दिन रविवार को पुलिस ने पूरे शहर में गश्त बढ़ाए रखने का दावा किया वहीं शातिर चोर गैंग ने धावों की पोल खोलते हुए दो ठिकानों पर चोरी कर ली। शहर के मुख्य मार्ग में कार श्रृंगार शॉप में चोरी कर लाखों रुपये की वारदात को अंजाम दिया। दूसरी तरफ तेलीबांधा में भी एक मकान में सेंध लगाते चोर गैंग चलते बने। दोनों मामलों में सोमवार को पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करने पुष्टि की है।

पुलिस के मुताबिक सरस्वती नगर थाना में राजेश कुमार ने डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा के सामान और नगदी की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका जीई रोड सरस्वती नगर कोटा के पास कार गणपति श्रृंगार शॉप है। यहां 10 तारीख की रात धावा बोलकर चोरों ने शॉप के अंदर से नगदी रकम 1 लाख 80 हजार रुपये चुरा लिए। यही नहीं शॉप के भीतर से कुछ महंगे सामान को भी गायब कर दिया। अगले दिन सुबह जब वे शॉप खोलने पहुंचे तब मेन गेट का ताला टूटा होना पाया। अंदर जाकर जांच पड़ताल करने से उन्हें चोरी होने के बारे में पता चला। तुरंत इस मामले में पुलिस के पास सूचना दर्ज कराई। तेलीबांधा इलाके में चोरी का दूसरा मामला सामने आया। विकास सिंह नामक शख्स के घर से किसी अज्ञात चोर ने तीन मोबाइल फोन चुरा लिया। फोन की कीमत 25 हजार रुपये बताई गई। विकास वारदात के वक्त अपने घर पर था। बताया गया विकास जब अपने कमरे में आराम करने के लिए गया तभी किसी अज्ञात चोर ने प्रवेश कर कमरे से मोबाइल फोन चुरा लिया। गौरतलब है कि ईद के मौके पर पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था करने की बात कही थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news