रायपुर

विरोधी दल की सरकार बर्दाश्त नहीं-शुक्ला
11-Jul-2022 8:42 PM
 विरोधी दल की सरकार बर्दाश्त नहीं-शुक्ला

रायपुर, 11 जुलाई।  कोयला व्यवसाई सूर्यकांत तिवारी के खुलासे से स्पष्ट हो गया कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र रच रही है।प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि  इस गम्भीर खुलासे के बाद नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्तीफा दें।भाजपा को विरोधी दलों की सरकारे बर्दास्त नहीं है। विपक्ष की सरकार को अस्थिर करने भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व किसी भी स्तर तक गिर सकता है कर्नाटक ,मध्यप्रदेश गोवा मणिपुर महाराष्ट्र में इसके उदाहरण देखे गए है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की तीन चौथाई बहुमत की लोकप्रिय सरकार है। कांग्रेस सरकार जनहित में बढिय़ा काम कर रही है। कांग्रेस सरकार के कामो से जनता के बीच कांग्रेस की लोकप्रियता बढ़ी है। पिछले तीन साल में कांग्रेस से एक भी चुनाव नगरीय निकाय पंचायत चार उपचुनाव कुछ भी जीत नहीं पाई ।इससे घबराया भाजपा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ में भी ईडी इनकमटैक्स सीबीआई के दुरुपयोग करने की योजना में है ।

कोयला व्यवसाई के खुलासे से भाजपा का  लोकतंत्र विरोधी कारनामा सामने आया है।
शुक्ला ने कहा कि भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले छत्तीसगढ़ में उसकी कोशिशें कामयाब नहीं होगी। छग में कांग्रेस संगठन और कांग्रेस सरकार की पैठ जनता के बीच गहरी हो चुकी है। भाजपा के 15 साल के कुशाशन के बाद राज्य की जनता को एक जनकल्याणकारी सरकार मिली है। जनता  भाजपा के सारे अलोकतांत्रिक हथकंडों को समझ रही है 2023 के चुनाव में जनता इसका जबाब देगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news