रायपुर

पूरक परीक्षा देने आए छात्र से मारपीट,मौत
11-Jul-2022 8:43 PM
पूरक परीक्षा देने आए छात्र से मारपीट,मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जुलाई।
खमतराई के काशीराम शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पूरक परीक्षा देने आए छात्र से हुई मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में कक्षा 10 वीं की पूरक परीक्षाएं चल रही है। परीक्षा देने आए  मोहन सिंह राजपूत निवासी खमतराई से उसी स्कूल में कक्षा 11 वी पढऩे वाले छात्र (अपचारी) ने इंग्लिश में पूछा कि कौन से स्कूल में पढ़ते हो। इस पर मोहन और अपचारी  के बीच विवाद हुआ जिसमे अपचारी के 3-4  दोस्त भी शामिल हो गए। अपचारी और उसके दोस्तों ने मोहन सिंह के साथ हाथ मुक्का से मारपीट कर दिया जिससे मोहन बेहोश हो गया। उसे  मेकाहारा हास्पिटल भेजा गया जहाँ उसे  मृत घोषित किया  गया।  पुलिस ने मुख्य अपचारी को हिरासत में ले लिया है। 

इस मामले में एक चश्मदीद सामने आया है। उसके हवाले से पुलिस ने बताया कि मोहन सिंह से 10-15 लडक़ों ने मारपीट की, इसमें हाथ-घूसों का इस्तेमाल हुआ। अब तक मुख्य आरोपी के साथ तीन औपचारिक बालकों को गिरफ्तार किया है। शेष की तलाश की जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news