रायपुर

जिंदगी को आह, आह करके नहीं, वाह, वाह कहके जीओ - राष्ट्रसंत ललितप्रभजी
12-Jul-2022 12:47 PM
जिंदगी को आह, आह करके नहीं, वाह, वाह कहके जीओ - राष्ट्रसंत ललितप्रभजी

रायपुर,  12 जुलाई। आउटडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में सोमवार से प्रारंभ दिव्य सत्संग ‘जीने की कला’ विशेष प्रवचनमाला के अंतर्गत ‘एक घंटे में सीखें जीने की कला’ विषय पर सुखी, सफल एवं मधुर जीवन जीने का मार्गदर्शन देते हुए राष्ट:संत महोपाध्याय श्रीललितप्रभ सागरजी महाराज ने श्रद्धालुओं को पहला मंत्र देते कहा- इस जिंदगी को हम भुनभुनाते हुए नहीं गुनगुनाते हुए जीएं।

अपने जीवन का पहला मूलमंत्र इसे बना लें कि मैं यह जीवन आह... आह...  करके नहीं वाह... वाह... कहते जीऊंगा।
जब भी हम वाह... कहते हैं तो यही जिंदगी हमारे लिए स्वर्ग बन जाती है और जब हम आह.. . कहते हैं तो जिंदगी नर्क-सी हो जाती है।
अगर हमारे लिए थाली में भोजन आया है तो शुक्रिया अदा करो देने वाले भगवान का, अन्न उपजाने वाले किसान का और घर की भागवान का।

जरा कल्पना करें आज से 50 साल पहले लोगों के पास आज जैसा भौतिक सुख भले कम था पर  सुकून बहुत था। उस वक्त जब सुकून बहुत था, तो आदमी बड़े चैन से सोता था। आज सुख है तो भी लोग पूरी रात चैन से सो नहीं पाते। आज आदमी की जिंदगी कैसी गजब की हो चुकी है, बेडरूम में एसी और दिमाग में हीटर।

हमारा यह जीवन परम पिता परमात्मा का हमारे लिए दिया हुआ बहुत बड़ा वरदान है। यदि कोई मुझसे पूछे कि दुनिया में सबसे कीमती वस्तु क्या है तो मैं कहूंगा जीवन। हो सकता है दुनिया में सोना, चांदी, हीरा, माणक, मोती का मूल्य होता हो लेकिन जीवन है तो चांद-सितारों का और इन सबका मूल्य है।

यदि जीवन ही नहीं तो इनका सबका मूल्य ही क्या। कल्पना करो कि जीवन नहीं हो तो हमारे लिए किस चीज का मूल्य है। जीवन के हर क्षण, हर पल को हमें आनंद-उत्साह से भर देना चाहिए, अगर प्रेम, आनंद-उल्लास, माधुर्य से जीना आ जाए तो आदमी मर कर नहीं जीते-जी स्वर्ग को पा सकता है।

आज के दिव्य सत्संग की शुरुआत संतप्रवर ने प्रेरक गीत ‘जीएं ऐसा जीएं जो जीवन को महकाए, पंगु भी पर्वत पर चढक़र जीत के गीत सुनाए...’ से की।  उन्होंने कहा कि पत्थर में ही प्रतिमा छिपी होती है, जरूरत केवल उसे हमें तराशने की है।
लगन, उमंग, उत्साह हो तो मिट्टी से मंगल कलश, बांस से बांसुरी बन जाती है। यह हमारी जिंदगी परम पिता परमेश्वर का दिया प्रसाद है, हम भी इसका सुंदर निर्माण कर सकते हैं।

दिक्कत केवल यहीं है कि पानी, बिजली, गैस घर में आए तो उसका पैसा उसकी कीमत हमें लगती है, अगर जिंदगी आ गई तो उसकी हमें कोई कीमत नहीं लगती। बेकार में जाती बिजली, बेकार में जाती गैस और बेकार हो रहा पानी हमें खटकता है अगर जिंदगी का समय बीता जाए तो हमें वह खटकता नहीं।

कोरोना काल ने लोगों को जीवन की सांसों की कीमत याद दिला दी, ऑक्सीजन और चंद सांसों की कीमत तब उसे पता चली। हमारे जीवन की एक-एक सांस किनती कीमती है। विश्व विजय पर निकला सिकंदर को जिंदगी की कीमत का पता तब चला जब जीवन के अंत समय में वह अपने पूरे साम्राज्य के बदले भी चंद सांसें नहीं खरीद सका। शरीर छोडऩे से पहले वह यह कह गया कि वो सिकंदर जिसने पूरी दुनिया को जीता था-वो अपनी ही जिंदगी से हार गया। ये जिंदगी फिर ना मिलेगी दोबारा। और फिर कब मिलेगी यह भी हमें पता नहीं। इन बंगलों, इन फार्म हाउसों, इन महलों की उम्र कितनी, आंख बंद करने जितनी। आंख बंद कब हो जाए, यह भी हमें पता नहीं।

दुनिया में हर आदमी तीन पेज की डायरी साथ लाता है
राष्ट:संत ने जीवन के मर्म को सुगम-बोधगम्य शैली में समझाते हुए कहा कि दुनिया में हम जब आते हैं तो अपने साथ 3 पन्नों की डायरी लेकर आते हैं। जिसका का पहला और अंतिम पन्ना ऊपरवाला लिखता है। उस डायरी का पहला पन्ना है- जन्म। और आखिरी पन्ना है मृत्यु। उस डायरी का पहला और आखिरी पन्ना हमारे हाथ में नहीं है, केवल बीच का पन्ना हमारे हाथ है, जिसका नाम है जिंदगी। परमात्मा के दिए इस बेशकीमती प्रसाद रूप जीवन को लोग यूं ही पानी की तरह गंवा दिया करते हैं, क्योंकि वे इसका मूल्य नहीं समझ पाते। जो आदमी अपने जीवन का मोल जितना समझता है, उसके लिए उसका मोल केवल उतना ही होता है, क्योंकि जीवन अनमोल है। दुनिया की किसी भी वस्तु से उसका मोल अदा नहीं हो सकता।
 
सफलता और शांति के ये हैं मायने
संतप्रवर ने सफलता और शांति के मायने समझाते हुए जीने की राह बताई। आपने जो चाहा वो मिल गया, इसका नाम है सफलता। और आपको जो मिला उसे स्वीकार कर लिया, इसका नाम है शांति। अक्सर आदमी के पास जो है, उसका वह आनंद नहीं उठाता और जो नहीं है, उसका रोना रोकर दुखी होता रहता है। आज से अपने जीवन को यह पॉजीटिव मंत्र बना लें कि मैं आज से आह.. आह.. नहीं वाह... वाह...करुंगा। जीवन का दूसरा मंत्र यह बना लें- मैं हमेशा प्रकृति के विधान में विश्वास करुंगा। जीवन के हर पल-हर क्षण को मैं बहुत प्रसन्नता, आनंद से जीऊंगा। जो व्यक्ति जीवन में घटने वाली हर घटना को प्रेम से स्वीकार करता है, उसका जीवन आनंद से भर उठता है।
 
जो गया उसका रोना रोने की बजाय
जो है उकसा आनंद लेना सीख जाएं
 संतप्रवर ने कहा कि जिंदगी जीने के दो तरीके हैं- या तो जो खोया है, उसका रोना राओ, या जो बचा है उसका आनंद मनाओ। तय आपको करना है, आप कैसी जिंदगी जीएंगे। जीवन का यह सिद्धांत बना लें कि जो मेरा है वो जाएगा नहीं और जो चला गया वो मेरा था ही नहीं। इस मंत्र को लेकर जो जीवन जीता है, वह जिंदगी में कभी दुखी नहीं होता। सुख आए तो हंस लो, और दुख आए तो हंसी में टाल दो- यही जीवन का मूलमंत्र है।

परिस्थितियां वश में नहीं तो क्या हुआ, मन:स्थिति वश में है: डॉ. मुनि शांतिप्रिय सागर
धर्मसभा के प्रारंभ में डॉ. मुनि शांतिप्रिय सागरजी महाराज साहब ने कहा कि जीवन में आने वाली परिस्थितियों को हम नहीं बदल सकते तो कोई बात नहीं, लेकिन अपनी मन:स्थिति को हम जरूर बदल सकते हैं। यदि आप अपने नजरिए को हमेशा पॉजीटिव बनाए रहें तो जीवन जीना आसान हो जाएगा। अगर जीवन में मन के अनुकूल हो जाए तो उसे प्रभु की कृपा मानें और मन के प्रतिकूल हो जाए तो उसे प्रभु-इच्छा। मैं तो हर हाल में आनंद में जीऊंगा, इसे अपने जीवन का मूलमंत्र बना लें। यदि नजरिया सकारात्मक हो तो हर परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी।
धर्मसभा का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ। इस अवसर पर उदयराज पारख, संतोष गोलछा, चंद्रेश शाह, संजय नायक, गौतम गोलछा, मुकेश ढोलकिया, दिव्य चातुर्मास समिति के प्रमुख लाभार्थी अशोक बरडिय़ा चातुर्मास समिति के अध्यक्ष तिलोकचंद बरडिय़ा एवं पूर्व एडीजीए आनंद तिवारी मंचस्थ थे।
 
मंगलवार का प्रवचन ‘क्या करें कि चातुर्मास हो धन्य’ विषय पर
दिव्य चातुर्मास समिति के महासचिव पारस पारख, प्रशांत तालेड़ा व अमित मुणोत ने बताया कि राष्ट्रसंत जीने की कला विशेष प्रवचनमाला के अंतर्गत मंगलवार को सुबह 8:45 बजे से क्या करें कि चातुर्मास हो धन्य विषय पर विशेष प्रवचन देंगे। श्रीऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट एवं दिव्य चातुर्मास समिति ने छत्तीसगढ़ के समस्त श्रद्धालुओं को चातुर्मास के सभी कार्यक्रमों व प्रवचन माला में भाग लेने का अनुरोध किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news