रायपुर

नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं का तिलक वंदन कर सम्मान किया
12-Jul-2022 4:07 PM
नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं का तिलक वंदन कर सम्मान किया

अभनपुर, 12 जुलाई।  शासकीय हाई स्कूल गोडपारा अभनपुर में शाला प्रवेश उत्सव एवं सम्मान समारोह विधायक धनेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य एवम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर  सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके अतिथियों के स्वागत कर छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाया गया।

स्कूल के प्राचार्या भारती अग्रवाल के द्वारा प्रवेश उत्सव, गुणवत्ता एवं शालेय गतिविधियों और स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों के बारे में जानकारी दी और स्कूल से संबंधित कुछ मांगे विधायक को अवगत कराते हुए अपनी बात रखी।
ततपश्चात नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का अतिथियों के द्वारा तिलक वंदन, मुंह मीठा कर, गणवेश और पुस्तक देकर सम्मान किया गया। इसी क्रम में कक्षा नवमी एवम दसवीं में सर्वाधिक अंक पाने वाले एवम स्काउट गाइड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों के द्वारा शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

उद्बोधन के क्रम में मुख्य अतिथि विधायक के द्वारा छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए लक्ष्य बनाकर पढऩे, नियमित रूप से विद्यालय आने और अपने शिक्षक, माता पिता के प्रति आदर भाव रखने की बात कही और स्कूल से संबंधित मांगो को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिये।

कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा प्रवेश उत्सव को यादगार बनाते हुए बहुत ही सुंदर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों द्वारा पौधा रोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री विद्या भूषण सोनवानी,  मुरारी दास वैस्नव, कचरू लाल भट्टर जी, विनोद ध्रुव, वरिष्ठ पार्षद बलविंदर गांधी, उत्रसेन गहिरवारे, रानू राठी,  सोनजीत ध्रुव,  पार्थ वैष्णव, डोमेंद्र साहू, रेवती यादव,  पुष्पा सिन्हा,  डोमेंद्र साहू  सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य गण, शिक्षक शिक्षिका, पालक गण एवम बड़ी संख्या में छात्र छात्राये उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संचालक व्याख्याता मनोज साहू के द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news