रायपुर

चार उद्योगों को पानी देगी सरकार
12-Jul-2022 5:35 PM
चार उद्योगों को पानी देगी सरकार

राज्य जल समिति ने दी मंजूरी, बिलासपुर-महासमुंद-मुंगेली 103 को भी पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जुलाई। मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में सोमवार को यहां मंत्रालय महानदी भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य जल संसाधन उपयोगिता समिति की बैठक हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिलासपुर  के 21 गांव और महासमुंद के 48 गांव, मुंगेली के 34 ग्रामों को वहां के जलापूर्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसी तरह से कोण्डागांव के 33 ग्रामों और मुंगेली के 206 ग्राम बेमेतरा के 61 ग्रामों और सूरजपुर के 76 ग्रामों को समूह जल प्रदाय योजना को जल जीवन मिशन के अंतर्गत वहां के जलाशयों से वार्षिक जल आबंटन प्रदाय स्वीकृति के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।

समिति ने  उद्योगों को जल आबंटन के प्रस्तावों की भी स्वीकृति दी गई। इनमें रायगढ़  में मेसर्स एम.एस.पी. स्टील एवं पॉवर लिमिटेड, बलरामपुर में मेसर्स इंद्रमणी इंडस्ट्रीज, नारायणपुर में मेसर्स जायसवाल निको इंस्ट्रीज लिमिटेड रायपुर, बलौदाबाजार भाटापारा में मेसर्स जी.ओ.एस. इस्पात प्राइवेट लिमिटेड को वार्षिक जल आबंटन प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news