रायपुर

रायपुर में सात ब्लैक स्पॉट,14 जगहों पर लगेंगे ऑटोमेटिक सिंगल, चौक-चौराहों और सडक़ों पर होगी मार्किंग
12-Jul-2022 5:36 PM
रायपुर में सात ब्लैक स्पॉट,14 जगहों पर लगेंगे ऑटोमेटिक सिंगल, चौक-चौराहों और सडक़ों पर होगी मार्किंग

रिंग रोड की सर्विस सडक़ चौड़ीकरण, विद्युत खंबे हटाने का काम भी तेज होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जुलाई। राजधानी में सडक़ और यातायात को नियंत्रित कर सुरक्षित आवागमन के लिए आज जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में सांसद सुनील सोनी सहित कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल भी शामिल हुए। बैठक में रायपुर में सात अति दुर्घटनाजन्य जगहों पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों पर भी चर्चा की गई। बैठक में रिंग रोड नं 1 पर पचपड़ी नाका, कुशालपुर और रायपुरा फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड और सडक़ किनारे लगे हाई टेंशन बिजली के खंबों को हटाकर सर्विस रोड को चौड़ी करने का काम तेजी से शुरू कराने पर भी चर्चा की गई।

रायपुर जिले के सात ब्लैक स्पॉट-रायपुर जिले में इस समय ऐसे सात ब्लैक स्पॉट है। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 पर टाटीबंद चौक, पिंटू ढाबा से सिरीखेड़ी ओवरब्रिज कटिंग तक, मंदिरहसौद बस स्टैंड चौक तथा महात्मा गांधी सेतु महानदी पारा गांव, एन एच  30 पर मेटल पार्क मोड़ से धनेली नाला, सिलतरा मोड़ से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने तक सिलतरा तथा डीबी प्रेस प्लांट से सिंघानिया चौक तक उरला शामिल है। बैठक में टाटीबंध चौक फ्लाईओवर निर्माण की प्रगति की भी जानकारी सदस्यों ने ली। यह आवागमन को सुरक्षित और सुगम्य बनाने के लिए गढ्ढों की मरम्मत कराने पर सहमति बनी। पिंटू ढाबा से सिरीखेड़ी ओवरब्रिज कटिंग तक स्थाई डिवाईडर बनाने की स्वीकृति की जानकारी एनएचएआई के प्रतिनिधियों द्वारा दी गई।

मंदिरहसौद बस स्टैंड चौक पर बिलंकर मोड में सिग्नल लगाने पर भी बैठक में सहमति बनी। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर मेटल पार्क मोड़ से धनेली नाला पर दोंनो तरफ सडक़ समतलीकरण कराया जाएगा। सिलतरा मोड़ से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने तक अस्थाई स्टॉपर लगाकर सडक़ बंद की गई है। इस स्थान पर ग्रिल लगाकर स्थाई रूप से बंद करने और अंडरपास बनाने का सुझाव बैठक में दिया गया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डीबी प्रेस  प्लांट से सिंघानिया चौक तक उरला में गति सीमा संकेतक, लाइट की व्यवस्था के साथ सावधानी रखने संबंधी बोर्ड लगवाकर वाहन चालकों को सतर्क किया जा रहा है।

मठपुरैना स्कूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगेगा सिग्नल, - सांसद सुनील सोनी ने बैठक में रिंग रोड नं 1 पर पिछले दिनों मठपुरैना स्कूल-जल शोधन संयंत्र के सामने सडक़ दुर्घटनाओं की संख्या बढऩे पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि सडक़ के एक तरफ आबादी और दूसरी तरफ मठपुरैना हाई स्कूल स्थित है। सडक़ पार कर बच्चे स्कूल जाते हैं और तेज रफ्तार वाहनों के आने से इस जगह पर सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ रही है।

दलदल सिवनी तिराहे समेत 14 जगहों पर लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल

शहर में 14 जगहों पर नए ऑटोमेटिक स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। नगर निगम के अधिकारी इसके लिए विस्तृत सर्वे कर ऐस्टीमेट तैयार करेंगे। अधिकारी शहर के कुछ सिग्नलों को बंद करने या अन्य जगह शिफ्ट के लिए भी सर्वे कर रिपॉर्ट तैयार करेंगे रायपुर शहर में गोंदवारा चौक रिंग रोड 02, व्यास तालाब तिराहा, अमलीडीह चौक केनाल रोड पर, रामकृष्ण हॉस्पिटल के सामने, आश्रम तिराहा, डुंडा कमल बिहार तिराहा, के.के. रोड नहरपारा चौक, डंगनिया चौंक एनआईटी के पास, धुप्पड़ पेट्रोल पम्प के पास जी.ई. रोड, मण्डी गेट के सामने, दलदल सिवनी तिराहा, अनुपम गार्डन तिराहा, विधानसभा ओव्हरब्रिज के नीचे, कचना चौंक रिंग रोड-3 पर नए सिग्नल लगाए जाएंगे। बैठक में सभी चौक-चौराहों एवं सडक़ों पर मार्किग करने पर भी सहमति बनी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news