रायपुर

आईआईटी और सोलर कंपनियों में रविवि के छात्रों का चयन
12-Jul-2022 6:12 PM
आईआईटी और सोलर कंपनियों में रविवि के छात्रों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जुलाई। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फोटॉनिक्स अध्ययनशाला में संचालित एम्. टेक. ऑप्टोएलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड लेजऱ टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम के तीसरे सेमेस्टर के छात्रों का  चयन देश के उच्च शैक्षणिक संस्थानों में शोध के लिए हुआ है7 यहां के छात्र निलेश जायसवाल का चयन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी ) पटना में पेरोवस्काइट एवं डाई सेंसिटाइज़्ड सोलर सेल  में शोध के लिए हुआ है, नीलेश आईआई टी पटना के वैज्ञानिक डॉ सौरभ कुमार पांडे के निर्देशन में एक वर्ष तक लो कास्ट हाई एफिशिएंसी पेरोवस्काइट एवं डाई सेंसिटाइज़्ड सोलर सेल  निर्माण के लिये शोध करेंगे।

राष्ट्रीय रैंकिंग एजेंसी एनआईआरएफ के शीर्षस्थ संस्थान में अपनी यथा स्थिति कायम रखने वाले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी  मुंबई में लोकेश कुमार साहू का टू फोटॉन लिथोग्राफी के मटेरियल्स पर शोध कार्य करने हेतु चयन हुआ है।  

रक्षा उन्नत प्रौद्योगिकी संस्थान, पुणे, रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत प्रमुख इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस्थान है, जहॉ छात्रा वैशाली सोनी, फ्री स्पेस ऑप्टिकल कम्युनिकेशन व तिथि कर्माकर, फोटोवोल्टीय टेक्नोलॉजी  पर शोध कार्य करेंगे 7 इसी कोर्स के अन्य छात्र आशीष पटेल का चयन भारत के नामी सोलर कंपनी Mecpower Solutions Limited Vadodara, Gujarat  में हुआ हैं । पं. रविशंकर के फोटोनिक्स अनुसंधान प्रयोगशाला में हर्ष सिंह  क्वांटम डॉट सौर सेल क्षेत्र में कार्य करेंगे।

यहां की पूर्व छात्रा अपर्णा तिवारी Pratian Learning and Consulting Pvt. Ltd. बैंगलोर में कार्यरत हैं 7 वही शेखर पात्रा solar faicilitator के रूप में Tata Community Initiatives Trust (TCIT), Nashik में कार्य कर रहे हैं 7 यहिं से पढ़ी हुई थानेश्वरी साहू जो वर्त्तमान में DESIGNOCARE SOLUTION Pvt. Ltd. हैदराबाद में कार्य कर रही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news