रायपुर

नशे की चाह में ले ली गार्ड की जान
12-Jul-2022 6:13 PM
नशे की चाह में ले ली गार्ड की जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जुलाई। खम्हारडीह थाना अंतर्गत प्राइवेट सुरक्षा गार्ड दुखित राम यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में मालूम हुआ है उन्होंने नशा करने के लिए पैसा लूटने सुरक्षा गार्ड पर हमला किया था। मौके पर पैसे नहीं मिलने की वजह से सुरक्षा गार्ड का मोबाइल फोन लूटा और वहां से भाग निकले।

मामले में पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर पूरे मामले की जानकारी दी। इस दौरान एएसपी सिटी व क्राइम ने आरोपी भावेश यादव ग्राम खल्लारी राजा डिपरापारा हाल पता - कविता नगर आटा चक्की के पास नंदू सोना सूरज नगर लभाण्डी, चेतन निषाद गायत्री नगर सेक्टर 01 अजय मोंगराज निवासी देवझरी हाल पता संकल्प कॉलोनी सूरज नगर को गिरफ्तार करना बताया। अफसरों ने बताया लूट/हत्या की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में विशेष जांच दल ने कई घंटे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद संदिग्धों को पकड़ा। मृतक के रिश्तेदारों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करने के बाद में संदिग्धों का पता चला। एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट ने आरोपियों की पतासाजी कर जानकारी एकत्र करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का भी अवलोकन किया। इसी दौरान फुटेज में अजय मोंगराज का चेहरा सामने आया। अजय को हिरासत में लेने के बाद पुलिस टीम ने सख्ती से पूछताछ की। तब पूरे मामले का पता चला। पूछताछ में आरोपियों के साथियों ने बताया कि 9 तारीख की रात सभी खम्हारडीह के एक सूनसान स्थान में बैठकर शराब पी रहे थे, शराब पीने के दौरान चारों ने लूट करने की योजना बना ली। लूट की घटना को अंजाम देने की नियत से एक्सप्रेस-वे रोड के एक अंधेरे व सूनसान स्थान पर खड़े हो गये। इसी दौरान दुखित राम यादव अपने मोटर सायकल से आ रहा था जिसे आरोपियान रोके तथा अपने पास रखें चाकू से मारकर आहत कर दिये एवं उसके मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये थे।

नशा बढ़ाने के लिए हमला

आरोपियों ने पहले एक सुनशान जगह में शराब पी। इसके बाद नशा और बढ़ाने के लिए लूट की योजना बना ली। उन्होंने किसी भी राहगीर को लूटने के लिए योजना बना ली थी। इसी दौरान दुखित यादव उनके घेरे में आ गया। रास्ते में खड़े रहने के बाद सबसे पहला टारगेट दुखित राम को ही बना लिया।

लूट की नीयत से हमला

इलाके में दर्जनभर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों ने शराब पीने के बाद लूट की नीयत से दुखित राम को रास्ते में रोका। इसके बाद हमला किया।

- अभिषेक माहेश्वरी,

एएसपी क्राइम

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news