रायपुर

तीन स्टेशनों के सीसीटीवी खंगाले तो दुर्ग में पकड़ाया लैपटॉप चोर
13-Jul-2022 6:41 PM
तीन स्टेशनों के सीसीटीवी खंगाले तो दुर्ग में पकड़ाया लैपटॉप चोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जुलाई। ट्रेनों से यात्रियों के लैपटॉप और मोबाइल फोन चुराने वाले एक आरोपी को आरपीएफ की मंडल टास्क टीम रेसुब पोस्ट और जीआरपी दुर्ग की मदद से गिरफ्तार किया। आरोपी को  धारा 379 ढ्ढक्कष्ट , धारा 41(1+4) ष्टह्म्श्चष्, 379 ढ्ढक्कष्ट के तहत जेल भेजा गया। उसके पास से  66480 रूपए के लैपटॉप और मोबाइल फोन जप्त किया गया।

इसमें पहले 5, जुलाई को एक यात्री भास्कर गुप्ता , उम्र-23 साल निवासी- प्रेमाबाग कॉलोनी, वार्ड नं 15 थाना-बैकुंठपुर, कोरिया  गाड़ी संख्या 18241 के स्/3 के बर्थ न.16 से एक काला रंग का बैग जिसके अंदर एक आसुस कंपनी का लैपटॉप कीमती 34990/ रुपया को  चोरी कर लिया गया था। 05 अक्टूबर -21 को  बिजु धवन साहू उम्र 51 वर्ष ष्ट/ह्र अक्षय पंधराम राकेश ले आउट 06, प्लाट नं 24 बेलतारोडी, नागपुर, 08239 शिवनाथ एक्सप्रेस के स्/1 के बर्थ नं 12 से एक वीवो कंपनी का मोबाइल मॉडल ङ्घ /30 कीमती 14990/ रुपया चोरी चला गया था।

इधर मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय गुप्ता रेसुब रायपुर के मार्ग दर्शन में सीसीटीव्ही के फुटेज की मंडल टास्क टीम 2 ने बारीकी से जांच की। फुटेज के आधार पर लगातार चोरी के आरोपियों की पतासाजी की जाती रही ।  इसी दौरान आज सीसीटीवी फुटेज में दिखे हुलिया का व्यक्ति दुर्ग रेलवे स्टेशन के कार पार्किंग के पास मोबाइल फोन्स और लैपटॉप बेचने के लिऐ ग्राहक की तलाश कर रहा है। जो जवानों को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर  उसने अपना नाम-नरोत्तम गिरी गोस्वामी उम्र 42 साल, साकिन- वार्ड नं 08, शिक्षक कॉलोनी, गरियाबंद छत्तीसगढ़ बताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news