रायपुर

राष्ट्रपति चुनाव की मतदान सामग्री रात नौ बजे रायपुर आ रही
13-Jul-2022 6:44 PM
राष्ट्रपति चुनाव की मतदान सामग्री रात नौ बजे रायपुर आ रही

लगेज में नहीं सीट पर रखकर लाई जा रही मतपेटी

रायपुर, 13 जुलाई। देश के 16वें राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए छत्तीसगढ़ को निर्वाचन सामग्री आबंटित कर दी गई है। राज्यसभा सचिवालय  सामग्री वितरित कर रहा है। इसमें मतपत्र, वोटर लिस्ट, मतदान के लिए अल्ट्रावायलेट पेन शामिल है। इसे सहायक रिटर्निंग अधिकारी  दिनेश त्रिवेदी और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  विनय कुमार अग्रवाल ने ग्रहण किया। इन्हें  लेकर वे दोनों शाम 07.45 बजे विस्तारा एयरलाइंस के नियमित विमान से पहुंचेंगे। दोनों अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति चुनाव के लिए उपयोग होने वाली मतपेटी के लिए भी विमान में डिजिग्नेटेड एयर टिकट आरक्षित की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतपेटी की सुरक्षा के लिए उसे चेक-इन-बैगेज  में रखने की मनाही है। रायपुर विमानतल पहुंचने पर मतदान सामग्री को राज्य पुलिस के द्वारा एस्कॉर्ट (श्वह्यष्शह्म्ह्ल) करते हुए विधानसभा भवन स्थित स्ट्रांग-रूम तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा। इन्हें मतदान के लिए निर्धारित तिथि 18 जुलाई तक मतदान प्रारंभ होने के पहले तक स्ट्रांग-रूम में सुरक्षित रखा जाएगा। मतों की गिनती 21 जुलाई को नई दिल्ली में की जाएगी।

राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ में विधानसभा भवन परिसर में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है जहां राज्य के 90 विधानसभा सदस्यों के लिए मतदान की व्यवस्था की गई है।

भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए लोकसभा एवं राज्यसभा के निर्वाचित सांसदों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा पुडुचेरी संघ राज्य क्षेत्र सहित सभी राज्यों के निर्वाचित विधानसभा सदस्य मतदान करते हैं।  राष्ट्रपति पद के  दो दावेदार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ,यशवन्त सिन्हा हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news