रायपुर

नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर के अतिरिक्त vip या अन्य कुछ भी पदनाम लिखा होने पर होगी कार्यवाही
13-Jul-2022 6:54 PM
नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर के अतिरिक्त vip या अन्य कुछ भी पदनाम लिखा होने पर होगी कार्यवाही

पुलिस का विशेष अभियान

रायपुर, 13 जुलाई। शहर में अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से यातायात पुलिस रायपुर द्वारा बुधवार से वाहनों के विरुद्ध विशेष आभियान चलाकर  कार्यवाही करेगी। 

बता दें कि  एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इसे लेकर यातायात रायपुर के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है।शहर के भीतर संचालित होने वाले अधिकांश वाहन चालक अपने वाहन में बेवजह सायरन हूटर एवं नियम विरुद्ध नंबर प्लेट में पदनाम पट्टी का लगाकर घूमते हैं ।जो पुलिस कार्यवाही में बच निकलते हैं ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान कारवाही चलाते हुए चेकिंग की जाए।  

बता दे की राजधानी रायपुर में संचालित होने वाले अधिकांश वाहन चालक अपने वाहनों में नियम विरुद्ध सायरन हूटर लगा रखे हैं साथ ही वाहन नंबर प्लेट पर नियम विरुद्ध vip या अन्य पदनाम पट्टीका लगाकर घूमते हैं। जिसका फायदा कुछ अपराधिक तत्वों द्वारा आपराधिक वारदात के दौरान वाहन में गलत पदनाम पटट्टी का लगाकर  पुलिस कार्यवाही से बच निकलते हैं। राजधानी में शासकीय एवम पात्रता प्राप्त वाहनों के अतिरिक्त किसी भी वाहन में सायरन हूटर व नंबर प्लेट में नंबर के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के पदनाम  लिखा पाए जाने पर मोटर यान अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी रायपुर के वाहन चालक जो अपने वाहनों में अकारण सायरन ह्यूटर तथा नंबर प्लेट में नंबर के अतिरिक्त वीआईपी या अन्य पदनाम लिखा हो वे यह सब निकाल लें। अन्यथा यातायात पुलिस  द्वारा मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news