रायपुर

भाजपा की तरफ सिंधी समाज के रूझान को जाना यादव ने
13-Jul-2022 7:36 PM
भाजपा की तरफ सिंधी समाज के रूझान को जाना यादव ने

रायपुर, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिव ग्वालानी के निवास पहुंचे। जहां सिंधी समाज के विकास, पुनुरूथान, सामाजिक विषय के साथ साथ राजनैतिक विषय पर समाज के युवाओं और मुखी गणों के मध्य एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस विचार गोष्ठी में शिव ग्वालानी ने  सिंधी समाज विभाजन की त्रासदी से कैसे रूबरू हुआ और कैसे पूरे देश में पंहुचा। इसकी विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने डॉ. यादव को अधिकांश सिंधी समाज के बीजेपी की तरफ रूझान के कारणों को भी विस्तार से बताया। लेखक ने आगे बताया की उन्होंने अपनीआने वाली दूसरी किताब में सिंधी समाज की संत प्रथा और पूरे देश में सिंधी समाज की स्थापना पर प्रकाश डाला है।

चंदन यादव ने सिंधी समाज को पुरूष्रारथी समाज बतलाते हुये कहा की  सिंधी समाज के लिए कांग्रेस पार्टी ने बहुत कार्य किये हैं, सिंधी भाषा को देश की भाषाओं में शामिल करने का प्रस्ताव  भी कांग्रेस ने ही दिया था। सिंधी समाज कभी भी कांग्रेस से दूर नहीं रहा। चंदन यादव ने लेखक शिव ग्वालानी को उनकी किताब पर बधाई दी।

शदानी दरबार के प्रतिनिधि संत उदय लाल ने सिंधी समाज के बारे में संत प्रथा के बारे में, संतों के सत्कर्मों के बारे में अपनी दूसरी किताब में लिख कर उन्होंने साधुवाद का काम किया है।

सभापति प्रमोद दुबे सिंधी समाज के बारे में इतने विस्तार से जानकर वे अभिभूत हुए। शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि सिंधी समाज की मंशा अनुरूप राजनीतिक क्षेत्र में समाज को प्रतिनिधित्व मिले इस पर काम करेंगे।

सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने कहा कि विभाजन की त्रासदी और फिर समाज की प्रगति की गाथा सुनकर वे बहुत प्रभावित हुए। वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडे ने आभार  प्रदर्शन किया।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news