रायपुर

रिटायर्ड आईएफएस भल्ला की बंधक पत्नी को पुलिस ने छुड़ाया, माना पुलिस कर रही जांच
13-Jul-2022 7:46 PM
रिटायर्ड आईएफएस भल्ला की  बंधक पत्नी को पुलिस ने छुड़ाया, माना पुलिस कर रही जांच

भल्ला के साले ने पुलिस को दी थी सूचना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जुलाई। पूर्व आईएफएस अधिकारी अनूप भल्ला के खिलाफ पत्नी को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पत्नी सीमा भल्ला ने बंधक बनाकर मारपीट और मानसिक प्रताडऩा की शिकायत दर्ज कराई है।

बता दें कि, पूर्व आईएफएस की पत्नी सीमा भल्ला उम्र 49 वर्ष ने लिखित शिकायत दी कि अनुप भल्ला मेरे साथ मारपीट कर मेरा अवैध संबंध होने का आरोप लगाता आया है।साथ ही मेरी मां पर टोना-टोटका करने का आरोप लगाता है।बीते दिनों मेरे पति ने  बहाने से भोपाल भेज दिया। इसके बाद मैं जब घर लौटी तो, मुझे जबरदस्ती घर में घुसने से रोकता रहा है।अनूप भल्ला मेरे घर की काम वाली बाई भगवती और ब्रजबाई के साथ मिलकर मुझे बल पूर्वक बाहर निकालने का प्रयास भी किया है। घर पर आने के बाद मुझे कई दिनों तक खाने-पीने के लिए राशन भी नहीं दिया जा रहा था। घर में कैमरा लगाकर मेरी निगरानभल्ला ने मेरे साथ डंडे के साथ पिटाई भी की है। माना थाना पुलिस ने बताया कि सीमा के भाई से बंधक बनाने की सूचना मिली थी।इसके बाद महिला डीएसपी आशा सेन के नेतृत्व में टीम गठित कर सीमा को मुक्त कराया गया। महिला की लिखित शिकायत पर आरोपी अनूप भल्ला के खिलाफ धारा 498ए, 342 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news