रायपुर

दतरेंगा में अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन की कार्रवाई, बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज
14-Jul-2022 6:50 PM
दतरेंगा में अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन की कार्रवाई, बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज

जनता जोगी कांग्रेस के नेता की शिकायत पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जुलाई। दतरेंगा से लगे हिस्से में अवैध प्लाटिंग करने के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रवइया अपनाते हुए दो बड़े बिल्डर ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुरूम बिछाकर बिना ले आउट और नक्शा के कॉलोनी निर्माण की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। जनता जोगी कांग्रेस के नेता प्रदीप साहू ने अवैध प्लाटिंग करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। वॉल फोर्ट एवं जैनम बिल्डीकॉम के नाम से डोमा तहसील अंतर्गत दतरेंगा में बड़े रकबे में अवैध रूप से कॉलोनी निर्माण करने के बारे में शिकायत मिली थी।

प्रशासनिक अफसरों का कहना है यहां पर बिना ले आउट के रोड नाली निर्माण का पता चला है। मौके पर तहसीलदार व प्रशासिनक अमले ने जांच पड़ताल की। गुरूवार को जेसीबी लेकर अवैध तरीके से बनाए गए रोड के मुरूम खुदवा दिए। बिल्डर ग्रुप से जुड़े लोगों से दस्तावेज भी मांगे गए लेकिन कॉलोनी निर्माण के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखाने के बाद तहसील कोर्ट में मामला दर्ज किया गया। ‘छत्तीसगढ़’  से चर्चा में एक अफसर ने बताया कि जितने रकबे में कॉलोनी का निर्माण किया गया है वहां पर सीमांकन भी नहीं है। आसपास की शासकीय भूमि के बारे में भी छानबीन कर रहे हैं। तहसील स्तर पर जांच दस्ता बनाकर मौके पर जांच पड़ताल शुरू की है। प्रदीप साहू ने अपनी शिकायत में कहा था कि बड़े रकबे में बिना किसी अनुमति के मुरूम डालकर रोड निकाला गया है। अवैधानिक तरीके से यहां पर कॉलोनी निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया था कि बिल्डर ग्रामीणों को टोकन राशि देकर जमीन का आधिपत्य ले लिया है, और प्लाटिंग कर रहे हैं। इसकी शिकायत  सीएम से भी की गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news