रायपुर

खारुन का जलस्तर अचानक बढऩे से इंटेकवेल की जालियों में फंसा कचरा
14-Jul-2022 9:54 PM
 खारुन का जलस्तर अचानक बढऩे से  इंटेकवेल की जालियों में फंसा कचरा

सफाई कराने उतारे गोताखोर, 30 टँकीयों में पेयजल प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जुलाई। खारुन नदी में जलस्तर बढऩे के साथ ही भाठागांव स्थित इंटेकवेल में कई प्रकार का कचरा फंस गया। जिससे शहर की पानी सप्लाई आज सुबह प्रभावित हो गई। रायपुर नगर निगम ने नदी द्वारा गोताखोर उतार कर कचरे की सफाई करवाई जा रही है। कल तक व्यवस्था पूर्ववत कर ली जाएगी।

फिल्टर प्लांट के प्रभारी कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि शहर को पानी सप्लाई के लिए बने 8 इंटकवेल में से 2 के जालीनुमा कंटेनरों में  कल रात में ही कचरा फंस जाने की बात सामने आई थी। महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर आज सुबह से ही वहां 12 गोताखोर लगाकर कचरे की सफाई करवाई जा रही है। तेज बहाव के बीच गोताखोरों को आठ से दस फीट नीचे तक जाकर कचरा निकालना होता है। लकडिय़ों, पेड़ पौधों और घास फूंस जैसे कचरों को निकालने की कोशिश की जा रही है। इन कचरों के कारण शहर की 30 टँकीया अपनी क्षमता से आधे ही भर पायीं। तेज बहाव के कारण सफाई में थोड़ी मुश्किलें आ रही हैं। इस वजह से कल भी टँकीयों का जलभराव प्रभावित रह सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news