रायपुर

ब्लाइंड मर्डर केस सुलझाया, टीम सम्मानित
14-Jul-2022 9:55 PM
ब्लाइंड मर्डर केस सुलझाया, टीम सम्मानित

रायपुर, 14 जुलाई। खम्हारडीह थानांतर्गत गीतांजलि नगर में सुरक्षा गार्ड दुखितराम यादव की मर्डर मिस्ट्री सुलझाने वाली पुलिस टीम को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सम्मानित किया। गुरूवार को जांच दल में शामिल सभी अफसरों और पुलिस कर्मियों को समृति चिन्ह भेंट करते हुए उनकी प्रशंसा की।

8 जुलाई की रात में एक्सपे्रस-वे रोड स्थित सूनसान व अंधेरे स्थान पर अज्ञात आरोपियों ने दुखितराम यादव जो अपने मोटर सायकल से जा रहा था रास्ता रूकवाकर चाकू से जख्मी किया था। अस्पताल ले जाने के पहले ही दुखित राम की मौत हो गई। जांच दल में कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को दबोच लिया। अंधे कत्ल व लूट की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी भावेश यादव कविता नगर आटाचक्की नंदू सोना  सूरज नगर, चेतन निषाद गायत्री नगर और अजय मोंगराज लाभांडी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री कम से कम समय में सुलझाने के बाद एसएसपी ने कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी क्राइम अभिषेक महेश्वरी सीएसपी उदयन बेहार, टीआई क्राइम गिरीश तिवारी, टीआई खम्हारडीह विजय यादव के साथ सायबर क्राइम सेल यूनिट से प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, मोहम्मद सुल्तान, महेन्द्र राजपूत, आरक्षक राजिक खान, दिलीप जांगड़े, प्रमोद बेहरा, उपेन्द्र यादव, रवि तिवारी, विकास क्षत्री, संतोष सिन्हा, घनश्याम प्रसाद साहू, म.आर. बबीता देवांगन तथा थाना खम्हारडीह से उपनिरीक्षक रूपेन्द्र देवांगन, सउनि. रमेश चंद्र यादव, प्र.आर. बच्चन ठाकुर, आर. सचिन पाण्डेय, सबरूद्दीन, मुरली यादव, राजकुमार वर्मा एवं राजेश निषाद को ‘‘स्मृति चिन्ह’’ देकर प्रोत्साहित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news