रायपुर

जुग्गी-झोपड़ी हटाने निगम ने छेड़ा अभियान, जोनवार नोटिस
14-Jul-2022 10:02 PM
जुग्गी-झोपड़ी हटाने निगम ने छेड़ा अभियान, जोनवार नोटिस

शनिवार तक खाली कराने दिया अल्टीमेटम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जुलाई। रायपुर नगर निगम के द्वारा कांपा में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले  को हीरापुर स्थित बीएसयूपी आवास में मकान आबंटित करने के साथ ही उन्हें वहां शिफ्ट भी कर दिया गया। बाद में पता चला कि उनमें से कई परिवार वापस उसी जगह पर आकर झुग्गी बनाकर रहने लगे। आज नगर निगम की टीम ने वहां पहुंचकर शनिवार तक जगह को खाली कर वापस बीएसयूपी आवास में जाने का नोटिस दिया।

निगम के सेंट्रल टीम के प्रभारी अधिकारी आभास मिश्रा ने बताया कि  कांपा में झुग्गियों को खाली कराए जगहों पर फिर से झुग्गियां बस जाने की शिकायत मिली थी। दरअसल यहां बसे देवार डेरे के लोगों को पूर्व में ही हीरापुर स्थित बीएसयूपी आवास में मकान आबंटित कर निगम के द्वारा उनके सामानों तक को वहां शिफ्ट कर दिया गया था। आज महापौर एजाज ढेबर और निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर निगम की सेंट्रल टीम जांच के लिए पहुंची। सेंट्रल टीम के साथ ही जोन क्रमांक 2, 3 और 9 के नगर निवेश टीम भी पहुंची थी। साथ ही पुलिस बल को भी बुला लिया गया था। जांच में पता चला कि 28 परिवार ऐसे निकले जो कि वापस झुग्गी बनाकर रहने लगे हैं। उन्हें शनिवार तक इस जगह को खाली कर अपने मकानों में वापस जाने का अल्टीमेटम दिया गया है। गौरतलब है कि कई जगहों पर जुग्गी-झोपड़ी बना लेने के बाद बारिश के मौसम में भी निकासी व्यवस्था की बड़ी परेशानी इसे भी लेकर निगम अफसर चिंतित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news