रायपुर

जागरुक करने के उद्देश्य से पिंक गश्त पहुंची हायर सेकेंडरी स्कूल कुर्रु
15-Jul-2022 4:41 PM
जागरुक करने के उद्देश्य से पिंक गश्त पहुंची हायर सेकेंडरी स्कूल कुर्रु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 15 जुलाई।
महिलाओं को होने वाले अनेक समस्याओं एवं अप्रिय घटनाओं के प्रति सचेत एवं जागरुक करने के उद्देश्य से पिंक गस्त थाना राखी की टीम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुर्रु पहुंची, जिनके द्वारा विद्यालय के कक्षा 1 से 12वीं तक के लगभग 700 से अधिक बच्चों को अपने आसपास होने वाले घटनाओं जिसमें ख़ासकर बालिकाओं एवं महिलाएं के साथ होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए बताया कि ऐसी स्थिति में अपने सबसे विश्वास पात्र मित्र, शिक्षक एवं अपने माता-पिता को ज़रूर बताए अपने साथ हो रहे किसी भी दुर्व्यवहार को कभी भी छुपाना नहीं चाहिए।

साथ पास्को ऐक्ट के तहत नाबालिक बच्चों के साथ होने वाले यौन शोषण, शारीरिक अत्याचार को शिकायत के रूप पास के थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराना चाहिए। थाना प्रभारी ने बताया कि आजकल बच्चें मोबाइल में अनेक गेम खेलते है, जिसमें पैसे की मांग किया जाता है और इसके लिए ओटीपी पूछकर अपने माता-पिता के जीवन भर के मेहनत की कमाई को ख़त्म कर देते है।

कार्यक्रम में संचालन शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने किया पिंक टीम में थाना प्रभारी राखी कमला पुशाम ठाकुर, महिला आरक्षक मंजु भगत, त्रिवेणी साहू , लता सहारे, लक्ष्मी रानी साहू, थाना पेट्रोलिंग आर किशन बंजारे एवं शक्ति सिंह चौहान की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ए.तिग्गा, सोहन लाल मैथिल, पी.पटेल, तिज़ऊ राम तारक, कृष्ण कुमार साहू, लोकेश कुमार साहू , सुभाष मानिकपुरी, नारायण साहू, जी.पी.ऐनेश्वरी, दीप्ति भगत, सार्वीशुक्ला, योगिताबाली धनगर,लोकेश्वर साहू ,कोमल साहू ,तेजराम वर्मा समेत समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news