रायपुर

कलेक्टर से आबादी पट्टा की मांग, 15 दिन में वितरण का आश्वासन
15-Jul-2022 4:55 PM
कलेक्टर से आबादी पट्टा की मांग, 15 दिन में वितरण का आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 15 जुलाई।
रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे अभनपुर पहुंचे, जहां पर वे सर्वप्रथम तहसील कार्यालय का निरीक्षण के दौरान आमजन द्वारा उन्हें नामांतरण, सीमांकन, पौती नामांतरण, सहित राजस्व प्रकरणों निराकरण हेतु आवेदन सौंपा।

जिसके बाद कलेक्टर भूरे नगर पंचायत अभनपुर पहुंचे, जहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों मेंं सर्वप्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल ने राजीव आश्रय पट्टा एवं आबादी पट्टा की मांग रखी, जिस पर 15 दिवस के अंदर पट्टा वितरण का आश्वासन दिया, साथ ही अध्यक्ष ने रायपुर रोड स्थित खसरा नंबर 56,57 पर अवैध निर्माण को हटाने हेतु कलेक्टर को अवगत कराया, जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम को जांच कर अवैध निर्माण को हटा ने कहा साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष ने मूलभूत समस्याओं को अवगत कराया।
पार्षद बलविंदर गांधी ने आत्मानंद स्कूल में रसायन, जीव विज्ञान, गणित जैसे विषयों में शिक्षकों की पूर्ति व ग्राम दुलना एनीकट से पाइपलाइन के माध्यम से पानी समस्या का निराकरण करने की मांग की।

इन सभी बातों को कलेक्टर ने बारीकी से संज्ञान लेते हुए अपने आई पैड मैं खूद नोट किया और निराकरण करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान अभनपुर एसडीएम निर्भय साहू, तहसीलदार पवन सिंह ठाकुर, नगर पंचायत सीएमओ जागृति साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, पार्षद बलविंदर गांधी, उत्रसेन गहिरवारे, मुरारी दास वैष्णव, बबला यादव, कैलाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news