रायपुर

शहर में चाकूबाजों का खौफ, एसएसपी सडक़ पर दो घंटे घूम-घूमकर पकड़े संदिग्ध, रात 11 के बाद कई हिस्सों में पान ठेलों से माहौल खराब
15-Jul-2022 5:41 PM
शहर में चाकूबाजों का खौफ, एसएसपी सडक़ पर दो घंटे घूम-घूमकर पकड़े संदिग्ध, रात 11 के बाद कई हिस्सों में पान ठेलों से माहौल खराब

आदतन नशेडिय़ों के जमावड़े के बीच घूसे थानेदार, मौके से खदेड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जुलाई। शहर में चाकूबाजों के खौफ के बीच पुलिस ने अभी संदिग्धों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गुरूवार की रात खुद एसएसपी ने संदिग्ध ठिकानों पर दौड़ लगाई है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अफसरों को लेकर दो घंटे में कई संदिग्ध इलाकों में दबिश दी। यहां से बेवजह जमावड़ा लगाने वालों की धरपकड़ करते हुए थाने में उनसे पूछताछ की। एसएसपी अग्रवाल के साथ दूसरे अफसर भी अपने-अपने इलाके में फर्राटा भरते रहे। पुलिस के चेकिंग अभियान के बीच रात 11 बजे के बाद का माहौल देख पुलिस को कई जगहों में बल प्रयोग भी करना पड़ा। लाठियां लेकर सर्चिंग टीम ने संदिग्धों को खदेड़ा। रात के वक्त पान ठेले के पास सबसे ज्यादा नशेड़ी जमावड़ा बनाते मिले, उन्हें दौड़ाने के साथ पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में पान ठेले व खोपचे को बंद करा दिया।

चेकिंग के दौरान चाकू लेकर घुमते पाए जाने पर कुल 9 व्यक्तियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी तथा  प्रतिबंधित नशीली पदार्थ बिक्री करते 2 व्यक्ति के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। गुण्डा व निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराध में संलिप्त रहते है, के साथ ही घटनाओ को अंजाम देने की फिराक में संदिग्ध रूप से घुमते कुल 87 व्यक्तियों के विरूद्ध आज भी प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर अपराधियों को जेल भेजा गया है । जुआ खेलने वाले 7 आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस तरह चलाएगा अभियान में कुल 105 लोगों की गिरफ्तारी की गई। आज चलाए गए अभियान के तहत कुल 76 बदमाशों को जेल भेजा गया।

अचानक से निकले थानेदार

शहर में गश्ती टीम के साथ थानेदार भी अचानक से क्षेत्र में निकले। पेट्रोलिंग टीम के साथ में नशेडिय़ों को रूकवा-रूकवा पूछा। संदिग्ध लगने के बाद कई लोगों को थाने लाया गया। यहां पर पूछताछ और पुराने रिकार्ड खंगालने के बाद उन्हें अगले दिन छोड़ा गया।

2 से 5 हजार तक जुर्माना

अड्डेबाजों पर सख्ती के लिए अब ऐसे ठिकाने लहां पर गाडिय़ां संदिग्ध हालत में बरामद हो रही है उन पर अगले दिन कड़ा जुर्माना ठोंका जा रहा है। खासकर अड्डेबाजी वाली जगहों में मिलने वाली दोपहिया सीधे थाने लाकर जब्ती बनाने की कार्रवाई चल रही है। स्टंट वाली दोपहिया मिलने पर भी चालक पर दो से पांच हजार रुपये तक जुर्माना ठोंका जा रहा है। देर रात अड्डेबाजी जमाने वाले कई बार पुलिस को देखने के बाद गाड़ी छोडक़र भाग जाते हैं, उन पर अगले दिन सख्ती बरती जा रही है।

चेकिंग अभियान जरूरी

शहर में अड्डेबाजों और चाकूबाजों पर नकेल कसने के लिए अभियान जरूरी है। पुलिस अब लगाताार सख्ती बरतेगी।

- प्रशांत अग्रवाल, एसएसपी

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news