रायपुर

डॉक्टर पति के साथ बेटा लापता, पत्नी पहुंची थाने, एसडीएम के पास भी मामला
15-Jul-2022 5:42 PM
डॉक्टर पति के साथ बेटा लापता, पत्नी पहुंची थाने, एसडीएम के पास भी मामला

हाईप्रोफाइल घराने से जुड़े केस में महिला ने लगाए आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जुलाई। अभनपुर इलाके में एक डॉक्टर दंपत्ति के बीच विवाद होने और बेटे को लापता करने का मामला गरमाया हुआ है। यहां डॉक्टर पत्नी ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर पति ने उसके बेटे को गायब कर रखा है। अभनपुर थाना में इस मामले में मदद मांगने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आखिर में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया है। सर्च वारंट जारी होने के बाद भी डॉक्टर पति ने बच्चे को कहीं गायब कर दिया है। मामले में अभनपुर टीआई वेदवंती दरियो का कहना है, दंपत्ति के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। बच्चे को अपने साथ रखने के मसले पर दोनों पक्षों से आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। अभी मामला एसडीएम कार्यालय के पास है। पूव्र में दंपत्ति के बीच राजिम में मारपीट का मामला सामने आया था जिस पर एफआईआर भी दर्ज कराया गया है।

डॉक्टर महिला का नाम गुरप्रीत कौर है। उसने अपने डॉक्टर पति प्रज्जवल सोनी पर आरोप लगाए हैं। बताया गया है एसडीएम के यहां शिकायत होने के बाद प्रज्जवल सोनी को बच्चे के साथ आठ जुलाई को हाजिर होने कहा गया था। इसके बाद भी प्रज्जवल की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। कई दिनों से लापता होने के बाद पत्नी ने फिर से मदद मांगी है। बता दें अभनपुर में डाक्टर प्रज्जवल सोनी का अपना क्लीनिक है। गुरप्रीत का राजिम में क्लीनिक का संचालन करती है। डॉक्टर दंपत्ति का मामला एक साल से थाना के इर्द-गिर्द घूम रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news