रायपुर

हर घर हरियाली अभियान 18 से, 28 तरह के पौधे बांटेगा निगम
15-Jul-2022 6:29 PM
हर घर हरियाली अभियान 18 से, 28 तरह के पौधे बांटेगा निगम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जुलाई। जिले में हरियाली प्रसार करने के लिए 18 जुलाई को वृक्षारोपण महा अभियान हर घर हरियाली में घर-घर पौधों का वितरण किया जाएगा । इस अभियान के लिए स्मार्ट सिटी और नगर निगम ने कार्यसमिति का गठन कर कर्मचारियों को नियुक्त किया है। जिला प्रशासन की तरफ से इस वृक्षारोपण महाअभियान में अपेक्षा की गई है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान में शामिल हो। हर घर हरियाली अभियान में 28 प्रजाति के 2 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें शहरी क्षेत्रों में नगर निगम की टीम घर-घर जाकर पौधे वितरण करेगी। प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाएं और पेड़ बनने तक सुरक्षा की जवाबदारी स्वयं ले प्रकति की सुंदरता एवं संरक्षण के लिए प्रत्येक आदमी को वृक्षारोपण करना चाहिए। वन और उद्यानिकी विभाग ग्राम पंचायत , नगरीय निकाय कार्यालय तक मांग के अनुसार संख्या में पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अभियान में उपयोगिता और स्थान के अनुसार पौधे लगाए जाएंगे। सार्वजनिक स्थानों, सरकारी भवनों, स्कूलों उद्योग आंगनबाड़ी केंद्रों, रिहायशी इलाकों में फलदार छायादार पेड़ लगेंगे तो सडक़ किनारे और डिवाइडर्स पर प्रदूषण शोषक पेड़ लगाए जाएंगे।  इस अभियान में पूरे जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पेड़ लगाया जाएगा। इस वृक्षारोपण महा अभियान में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास स्थान में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण करेंगे।

इस महाभियान में प्रदेश के जनप्रातिनिधिगण, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी सहित आमजनों की भी सक्रिय भूमिका होगी। शासकीय कार्यालयों में पौधों की उपलब्धता के लिए वितरण स्टाल बनेंगे न इन दफारों से पौधे लेकर अपने घरों और चिन्हांकित जमीन पर लगा सकेंगे। वृक्षारोपण के लिए जन जागरूकता और पेड़ लगाने के लिए पार्षदों सरपंचों सहित जनप्रतिनिधियों और समाज सेवी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी। सभी सरकारी कार्यालयों में भी उपलब्ध जमीन पर पौधे लगाए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news