रायपुर

खाद पर बृजमोहन, मरकाम आमने-सामने
15-Jul-2022 6:34 PM
खाद पर बृजमोहन, मरकाम आमने-सामने

सीएम व कृषि मंत्री झूठ बोल रहे-अग्रवाल किसान हित में क्यों नहीं खुल रहा मुंह-मोहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जुलाई। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल सरकार तीखे आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में पर्याप्त खाद की व्यवस्था होने के बाद भी यह सरकार किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में यूरिया का 6 लाख 50 हजार मेट्रिक टन लक्ष्य रखा गया था और अब तक 5 लाख 92 हजार मेट्रिक टन यूरिया मिला है। डीएपी का 3 लाख मैट्रिक टन लक्ष्य रखा था अब तक 1 लाख 94 हजार मेट्रिक टन यूरिया मिल गया है। एनपीके का 1 लाख 10 हजार मेट्रिक टन का लक्ष्य था अब 55 हजार मेंट्रिक टन मिला गया है। एमओपी का 80 हजार मेट्रिक टन का लक्ष्य था अब तक 50 हजार मेंट्रिक टन मिल गया है। एसएसपी का 2 लाख 30 हजार मेट्रिक टन का लक्ष्य था अब तक 2 लाख 11 हजार मेट्रिक टन खाद मिल चुका है। श्री अग्रवाल ने कहा कि पूरे खरीफ सीजन में  फसल के लिए 13 लाख 70 हजार मेट्रिक टन खाद का लक्ष्य रखा गया है जिसके विरुद्ध 13 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में 11 लाख 2 हजार मेट्रिक टन खाद पहुंच चुका है। 

 

 

 

श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार के संरक्षण में जिले जिले गांव गांव में खाद की कालाबाजारी हो रही है सोसायटियों में खाद नहीं मिल रहा है और निजी दुकानों में खाद का भंडार भरा हुआ है किसानों को लूटा जा रहा है 266 रुपए का यूरिया 600 रुपए में,1350 का डीएपी 2000 रुपए में, 535 रुपए का एसएसपी खाद 800 रुपए में व पोटास खाद 2200 से 2500 रुपए में खुलेआम बेचा जा रहा है। किसानो को लूटा जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हमेशा की तरह मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ भाजपा मिलकर किसानों को बर्बाद करने का षड्यंत्र रच रही है। इस समय प्रदेश के किसानों को खाद की सर्वाधिक आवश्यकता है, मगर मोदी सरकार पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं करा रही है जिसके कारण प्रदेश का कृषक वर्ग परेशान हो रहा है। खरीफ सीजन के लिए भूपेश सरकार ने केंद्र से यूरिया, डीएपी, एनपीके, पोटाश और सुपरफास्फेट को मिलाकर कुल 13 लाख 70 हार मीट्रिक टन खाद मांगा था, मगर अभी तक छत्तीसग? को मात्र आधे ही खाद की सप्लाई हुई है। रवी सीजन में भी 7 लाख 50 हजार मीट्रिक टन उर्वरक की मांग में से 45 प्रतिशत की कटौती पहले ही कर दी गई थी और उसके बाद केवल 32 हजार मीट्रिक टन खाद भेजा गया था। भाजपा के छत्तीसगढ़ के नेता मोदी सरकार की गलतियों पर पर्दा डालने प्रदेश में झूठा बयान जारी कर रहे जबकि इनको केंद्र पर राज्य को पूरा खाद देने दबाव डालना चाहिये.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news