रायपुर

1900 गुंडे, बदमाश और अड्डेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
15-Jul-2022 10:14 PM
1900 गुंडे, बदमाश और अड्डेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जुलाई।
शुक्रवार को  दूसरे दिन रायपुर पुलिस ने गुंडे-बदमाशों और अड्डेबाजों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया।

उत्पात करने वाले चाकू लेकर घुमने वालों, नशीले पदार्थ बेचने वालों को बड़ी संख्या में जेल भेजा गया।इस अभियान  दौरान अब तक कुल 190  लोगों को गिरफ्तार किया गया।

आज की कार्यवाही में  78 लोगों को प्रतिबंधात्मक धराओ में , 2 लोगों को आर्म्ज़ ऐक्ट मे और 2 व्यक्ति को NDPS एक्ट में तथा 10 लोगों को जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया गया।रायपुर पुलिस का गुंडे बदमाशों के विरूध अभियान लगातार जारी रहेगा।जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अलग - अलग स्थानों में हाथ में तलवार एवं चाकू लेकर लहराते एवं लोगों को डराते धमकाते तथा चेकिंग के दौरान चाकू लेकर घुमते पाए जाने पर 2 व्यक्तियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट तथा  प्रतिबंधित नशीली पदार्थ बिक्री करते 2 व्यक्ति के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

गुण्डा व निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराध में संलिप्त रहते है, के साथ ही घटनाओ को अंजाम देने की फिराक में संदिग्ध रूप से घुमते  55 व्यक्तियों के विरूद्ध आज भी प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर अपराधियों को जेल भेजा गया है । जुआ खेलने वाले 10 आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस तरह आज के अभियान में कुल 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news