रायपुर

मूल विभाग न लौटे, तो सेवा समाप्ति का खतरा
16-Jul-2022 5:57 PM
मूल विभाग न लौटे, तो सेवा समाप्ति का खतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जुलाई। केन्द्रीय संचार विभाग ने आईटीएस अफसर दीपक सोनी को कड़ा पत्र जारी किया है। विभाग ने कहा है कि यदि वे जल्द से जल्द मूल विभाग में न लौटते हैं, तो उनकी सेवा समाप्ति पर विचार किया जाएगा। सोनी पिछले कुछ वर्षों से छत्तीसगढ़ शासन में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें जल्द ही विशेष सचिव पदोन्नत किया जा रहा है। दूसरी ओर राज्य शासन ने भारतीय राजस्वसेवा (आईआरएस) अफसर अभिनव अग्रवाल को मूल विभाग के लिए रिलीव कर दिया है। अग्रवाल भाजपा शासनकाल के दौरान प्रतिनियुक्ति पर राज्य मे आए थे।

अग्रवाल को राज्य शासन में सेवाएं देते 6 वर्ष बीत चुके थे। अभिनव अग्रवाल इस दौरान, संचालक खाद्य,ग्रामोद्योग का प्रभार देख रहे थे। यह बताया जा रहा है कि अग्रवाल ने स्वंय मूल कैडर में वापसी के लिए आवेदन किया था। अब राज्य शासन में दीगर कैडर के 3 अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर रह गए हैं। इनमें आईटीएस सेवा  के ए.पी त्रिपाठी,दीपक सोनी और पोषण चंद्राकर शामिल हैं।

डहरिया की नई नोट शीट

इधर सीएम भूपेश बघेल के कड़े स्मरण पत्र के बाद अपने निज सहायक,सचिवों से अतिरिक्त प्रभार वापस लेने या सीधे विभाग को लौटाने लगे हैं। इनमें नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने अपने तीन सहायकों को संचालनालय लौटा दिया है। उनके स्थान पर डहरिया ने स्टाफ आफिसर कमल तिवारी को पदस्थ करने सचिव जीएडी को नोटशीट भेजा है। तिवारी करीब एक-डेढ़ वर्ष पहले ही,वापस लौटे थे,वह भी स्वंय के आवेदन पर स्टाफ आफिसर हैं। और मंत्री ने निज सचिव के पद पर मांगा है। जो कमतर पद माना जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news