रायपुर

राष्ट्रपति चुनाव, भाजपा विधायक कल मतदान का पूर्वाभ्यास करेंगे
16-Jul-2022 5:59 PM
राष्ट्रपति चुनाव, भाजपा विधायक कल मतदान का पूर्वाभ्यास करेंगे

सभी को रायपुर बुलाया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जुलाई। राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा विधायकों की रविवार को ट्रेनिंग होगी। सभी विधायकों को रायपुर तलब किया गया है, और उनसे मतदान का पूर्वाभ्यास कराया जाएगा।

राष्ट्रपति चुनाव में एक-एक वोट को लेकर भाजपा काफी सतर्क है। पार्टी हाईकमान ने तीन विधायक सचेतक शिवरतन शर्मा, नारायण चंदेल, और डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी को दिल्ली बुलाया था। इन सभी विधायकों का प्रशिक्षण हुआ, और उनसे मतदान का पूर्वाभ्यास कराया गया।

सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान है। मतदान से एक दिन पहले सभी विधायकों को कल रायपुर बुलाया गया है। पार्टी दफ्तर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में इन विधायकों का पूर्वाभ्यास कराया जाएगा। तीनों विधायक शिवरतन, चंदेल, और डॉ. बांधी पूर्वाभ्यास (डेमो) से पहले मतदान के तौर तरीकों से विधायकों को अवगत कराएंगे।

बताया गया कि मतदान सुबह 10 बजे से 5 बजे तक रहेगा। मतदान शुरू होने से पहले हर हालत में विधायकों को मतदान केन्द्र पहुंचना होगा। यह भी बताया गया कि मतदान के दौरान मोबाइल, और पेन वर्जित है। निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए पेन से ही वोट डाले  जा सकते हैं। मतपत्र में किसी अन्य तरह का चिन्ह लगाने पर अवैध हो सकता है। इसलिए इसका उपयोग न करें।

प्रदेश के सांसद दिल्ली में वोटिंग करेंगे। विधायक ही रायपुर में वोट डालेंगे। यहां विधानसभा परिसर स्थित मतदान केन्द्र में मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

प्रदेश में भाजपा के 14 विधायक हैं, इसके अलावा एनडीए उम्मीदवार को जनता कांग्रेस के तीन, और बसपा के दो सदस्यों का भी समर्थन हासिल है। एनडीए प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू, और यूपीए प्रत्याशी यशवंत सिन्हा दोनों आ चुके हैं, और प्रत्याशियों से मेल-मुलाकात कर चुके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news