रायपुर

छाए रहे काले बादल, गरजे भी, चमके भी लेकिन बरसे हल्के
16-Jul-2022 6:16 PM
 छाए रहे काले बादल, गरजे भी, चमके भी लेकिन बरसे हल्के

रायपुर, 16 जुलाई। राजधानी में शनिवार दोपहर को काले बादलों ने घेरा घण्टों तक गरज-चमक हुई। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है। सावन आने के बाद से शहर में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। दोपहर को हुए अचानक बारिश से राजधानी की सडक़ों में भरा पानी आवाजाही भी बाधित रही वैसे हरबार सावन मे अच्छी बारिश होती है लेकिल इस बार मौसम का मिजाज कुछ अलग ही लग रहा है। जिले में कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिला है शहर के आसपास के किसानों को इस बार भी अच्छी बारिश का इनतजार है। आसमान में काले बादल छाये हुए है और कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की वजह से उमस भरी हल्की गर्मी का अहसास होने लगा हैै वैसे प्रदेश की बात कहें तो छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाके बस्तर संभाग,बिलासपुर,सरगुजा संभागों में भारी वर्षा होने से बाढ़ जैसे हालात  बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में आने आले दिनों मे भारी वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम अरब सागर और इससे सटे पश्चिम मध्य अरब सागर में 50-60 किमी. प्रति घंटे से लेकर 70 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. गुजरात तट, मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र और आसपास के दक्षिणपूर्व अरब सागर, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के साथ लगे और उसके बाहरी समुद्र में तेज हवाएं (हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे तक) चलने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news