रायपुर

पिता की मौत के बाद बेटी समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का केस
16-Jul-2022 6:17 PM
 पिता की मौत के बाद बेटी समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

रायपुर, 16 जुलाई। टिकरापारा पुलिस ने जमीन कारोबार में एक परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप है जिस जमीन का सौदा पहले से तय किया गया था, फर्जीवाड़ा करते हुए उसे किसी और दूसरे के पास गिरवी कर दिया गया। पहले करार करते हुए 45 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस के मुताबिक निशांत कुमार गुप्ता निवासी महावीर नगर ने आस्था गुप्ता, विनोद गुप्ता और रोहित गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। प्रार्थी पेशे से ठेकेदार है। उसके बताए अनुसार पिछले साल जुलाई में कमल विहार स्थित सेक्टर 06 प्लट नंबर बी-81 रकबा 445 वर्ग मीटर की खरीदी के लिए भूमि स्वामी अरुण कुमार गुप्ता रोहतास बिहार से संपर्क किया था। जमीन को खरीदने 45 लाख रू में सौदा कर रकम का भुगतान कर दिया। इसी बीच रजिस्ट्री कराने के पहले कोविड काल में भूमिस्वामी अरुण कुमार गुप्ता की मृत्यु हो गई।

बाद में उसकी पुत्री कु. आस्था गुप्ता, भाई बिनोद कुमार गुप्ता और रोहित कुमार द्वारा जानबूझकर इसी जमीन के लिए कहीं और करार करते हुए उसे गिरवी रखने फर्जीवाड़ा किया गया। उक्त तीनो व्यक्तियो द्वारा एकराय होकर रजिस्ट्री करने को कहने पर डरा धमकाकर रजिस्ट्री कराने से इंकार कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news