रायपुर

अभनपुर को पालिका का दर्जा दिलाने विधायक को सौंपा ज्ञापन
17-Jul-2022 3:29 PM
अभनपुर को पालिका का दर्जा दिलाने विधायक को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 17 जुलाई। 
नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा प्रदान करने हेतु कांग्रेस पार्षद बलविंदर गांधी के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू को आवेदन प्रस्तुत किया। उनके आवेदन पर क्षेत्रीय विधायक में इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात रखने की बात कही।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत अभनपुर का गठन वर्ष 2003-04 में हुआ था। उस समय नगर की जनसंख्या 7821 थी। वर्ष 2011 जनगणना के अनुसार नगर की जनसंख्या 14432 है, वर्ष 2009 में ग्राम पंचायत का संवियन नगर पंचायत में हुआ था, तथा वर्तमान में नगर की जनसंख्या 22000 से अधिक एवं मतदाता लगभग 15000 से अधिक है। नगर पंचायत अभनपुर नवा रायपुर व राजधानी से लगा हुआ शहर होने के कारण जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रही है तथा सेटेलाईट टाउन बनने की ओर अग्रसर है।

जिसके कारण नगर पंचायत अभनपुर के परिषद की बैठक 17.07.2020 के प्रस्ताव क्रमांक 2 के अनुसार नगरपालिका बनाने हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है। जनहित की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एवं जनसंख्या में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए नगर पंचायत अभनपुर को नगर पालिका का दर्जा प्रदान किया जाए।

इस अवसर पर पार्षद बलविंदर गांधी, मुरारी दास वैष्णव एल्डरमेन, किरण साहू, जीत गांधी, इंद्रदेव प्रसाद, सपन पांडे, रिजवान भाटी, कामेश्वर झा, भुनेश्वरी सिन्हा उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news