रायपुर

मैनेजर से सबसे बड़ी ऑन लाइन ठगी, निकलवा लिए पांच लाख रुपये
17-Jul-2022 5:33 PM
 मैनेजर से सबसे बड़ी ऑन लाइन ठगी, निकलवा लिए पांच लाख रुपये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जुलाई। शहर में ऑन लाइन फ्राड का सबसे बड़ा केस सामने आया है। मोवा थाना क्षेत्र में रहने वाले वंदना ग्लोबल कंपनी के मैनेजर से अज्ञात ठगों ने फोन पर पांच लाख रुपये ठग लिए। खाते से पांच बार में रकम गायब कर दिया। अब मामले की शिकायत होने पर पुलिस छानबीन में जुटी है। कारोबारी गोविंद कुमार अग्रवाल ने ऑन लाइन फ्राड की शिकायत की है। अशोका रतन शंकर नगर में रहने वाले गोविंद के खाते से अज्ञात ठग ने रकम गायब कर दिया। पुलिस के बताए अनुसार गोविंद के पास 15 जुलाई को अज्ञात ठग ने मोबाइल नंबर 9392313213 से संपर्क किया। आरोपी ने प्रार्थी के कंपनी के एमडी का डीपी लगाकर फर्जी वाड़ा किया। आरोपी ने गोपाल प्रसाद अग्रवाल का व्हाटसऐप डीपी में फोटो डालकर व्हाटसऐप वाइस काल और चैट करके अमेजन इ वाउचर लिंक मे भेजने एवं तत्काल राशि वापस हो जाने का भरोसा दिलाया। उसके कहे अनुसार अमेजन इ वाउचर लिंक खरीदा था उसे ट्रासंफर करवाकर वाउचर का इस्तेमाल किया। कुछ देर बाद झारसुगुड़ा के एक बैंक में खाते से 5,50,000 रुपये ट्रांसफर हो गया।

इस तरह से अज्ञात आरोपी ने फर्जीवाड़ा करते हुए खाते से रुपये गायब कर दिया। पुलिस के मुताबिक गोविंद अग्रवाल वंदना ग्लोबल में मैनेजर है। उसके खाते से रुपये गायब होने के बाद पुलिस ने वॉलेट की छानबीन शुरू की है। आशंका है कि झारखंड या फिर दिल्ली में रहकर अज्ञात ठगों ने वाट्सअप के जरिए ऑन लाइन फ्राड किया है। बहरहाल इस मामले में मोवा थाना पुलिस ने सायबर सेल से भी संपर्क साधा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news