रायपुर

इंडियन मुजाहिदीन को फंड ट्रांसफर करने वाला नौ साल बाद गिरफ्तार
19-Jul-2022 5:42 PM
इंडियन मुजाहिदीन को फंड ट्रांसफर करने वाला नौ साल बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जुलाई । 
9 वर्षो से फरार टेरर फण्डिग का अंतर्राज्यीय आरोपी श्रवण कुमार मण्डल झारखण्ड़ से गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 2013 में थाना खमतराई में दर्ज किया गया था टेरर फण्डिंग का अपराध।
प्रकरण में पूर्व में 5 आरोपी धीरज साव, जुबैर हुसैन, आयशा बानो, पप्पू मण्डल एवं राजू खान को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकरण में  न्यायाल द्वारा आरोपी धीरज साव, जुबैर हुसैन एवं आयशा बानो को 10 वर्ष कारावास की  सजा दी गई है। वहीं  श्रवण कुमार मण्डल वर्ष 2013 से लगातार  फरार चल रहा था।मण्डल के बैंक खाता मेंलाखों रूपये के लेन-देन का विवरण है।

इन  बैंक खाता से आतंकवादी संगठन सिमी इंडियन मुजाहीद्दीन से जुड़े अन्य लोगों के बैंक खातों में लाखों रूपये स्थानांतरित किया है। श्रवण कुमार मण्डल को देवघर झारखण्ड से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड में रायपुर लाया गया है। आरोपी से आतंकवादी संगठन से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में की जा रही है विस्तृत पूछताछ। आरोपी श्रवण कुमार मण्डल के विरूद्ध टेरर फण्डिंग मामले में ई.डी. ने भी मामला दर्ज किया है।

ई.डी. द्वारा दर्ज मामले में आरोपी ने उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी जो खारिज हो गई। मण्डल के कब्जे से 1 नग मोबाईल फोन, आधार कार्ड एवं ड्रायविंग लायसेंस किया गया है जब्त। आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में धारा 17, 40 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1967 एवं धारा 419 भादवि., 66 ग आई टी एक्ट का अपराध  दर्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news