रायपुर

सावन में शराब से दूरी, हर दिन 15 फीसदी नुकसान
19-Jul-2022 6:03 PM
सावन में शराब से दूरी, हर दिन 15 फीसदी नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जुलाई। सावन का महीना शुरू होते ही शराब दुकानों में अचानक से बिक्री घट गई है। खासकर से शौकीनों की भीड़ छंटने के बाद आबकारी विभाग को हर दिन अब 15 प्रतिशत का नुकसान है। एक अफसर का कहना है सामान्य दिनों में शराब दुकानों में बिक्री पौने पांच से पांच करोड़ रुपये की है लेकिन सावन के शुरू होने के बाद से दुकानों में अचानक से सेेल घट गया है। अब दुकानों से कलेक्शन लगभग चार से सवा चार करोड़ रुपये है। आबकारी अफसरों का कहना है पूरे सावन के एक महीने में ग्राफ और नीचे उतरेगा। गर्मी के सीजन में शादी के चलते शराब की खपत अचानक से बढ़ गई थी। शादी सीजन लौट जाने के बाद भी बिक्री में खासा असर पड़ा है। जिले में देशी, विदेशी और कंपोजिट शॉप मिलाकर लगभग 70 दुकानें संचालित है। देशी काउंटर में हल्की-फल्की भीड़ देखी जा सकती है लेकिन अंग्रेजी शराब दुकानों में ग्राहकों का टोटा लगा हुआ है। पिक ऑवर कहे जाने वाले समय में शाम को लगभग साढ़े छह बजे के बाद भीड़ जुट रही है लेकिन रात साढ़े आठ बजते ही भीड़ कम होने से आबकारी के लिए चिंता बढ़ी है। शहर में शराब दुकानों को संचालित करने के लिए रात दस बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। आखिरी दो घंटे में दुकानों में सामान्य दिनों में सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की जाती है लेकिन सावन के महीने में अब सभी दुकानों में दम टूटने लगा है। बिक्री कम होने की वजह से कर्मचारियों के बीच टूट-फूट की भरपाई का भी अच्छा खासा डर है। बारिश के मौसम में दुकान पहुंचने वाले स्टॉक में बड़ा नुकसान होता है। आबकारी की शर्तों के मुताबिक जिस प्लेसमेंट कंपनी को बिक्री का जिम्मा सौंपा गया है, टूट फूट होने पर भरपाई करना अनिवार्य है। हर साल पचास लाख रुपये से भी ज्यादा का नुकसान होता है, जिसे आबकारी विभाग वसूल करता है।

राखी में बिक्री बढऩे की उम्मीद

त्योहारी सीजन शुरू होने के बाद सावन के महीने में कारोबार में मंदी रहेगा लेकिन आबकारी अफसरों को उम्मीद है कि राखी के त्योहार में बिक्री बढ़ेगी। वापस सामान्य दिनों में पांच करोड़ रुपये की बिक्री का ग्राफ फिर से बढ़ेगा। गौरतलब है कि राखी के बाद से कई त्योहार है, ऐसे में इस महीने छोडक़र अगले महीने से कोटा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

नई नीति में बढ़ जाएंगे दाम

आबकारी की नई नीति में शराब की कीमतें बढऩे वाली है। बताया जा रहा है बोतलों और पव्वा के पीछे दस से बीस रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। आबकारी विभाग ने शराब बिक्री के पुराने नियमों में बदलाव कर दिया है। जिले में रजिस्टर्ड शराब कंपनियों में कई कंपनियों ने इस वित्तीय वर्ष में कारोबार करने से हाथ खींच लिया है।

आबकारी का बदलेगा सटेअप

हाल में आबकारी विभाग ने 15 जुलाई को ही बड़ा फेरबदल करते हुए अफसरों का प्रभार बदल दिया है। रायपुर जिले में जिला उपायुक्त अनिमेष नेताम का तबादला जांजगीर चांपा के लिए हुआ है। जबकि उनकी जगह में महाप्रबंधक सीएसएमसीएल मुख्यालय से अरविंद पाटले को पदस्थ करने आदेश जारी हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि नए उपायुक्त के आने के बाद में शराब दुकानों के लिए पुराने सर्किल अफसरों को एक बार फिर से चार्ज बदलेगा।

सावन के महीने में पड़ा फर्क

अभी सावन लगने के बाद से शराब बिक्री में बहुत फर्क पड़ता है। जिले में 15 प्रतिशत तक बिक्री सामान्य दिनों से कम है। आने वाले त्योहारी सीजन में बिक्री दोबारा बढ़ेगी।

- अनिमेष नेताम, जिला आबकारी उपायुक्त

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news