रायपुर

कीचड़ छिटका तो कर दिया बलवा, बेदम पिटाई
19-Jul-2022 6:05 PM
कीचड़ छिटका तो कर दिया बलवा, बेदम पिटाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जुलाई। आमानाका इलाके में कीचड़ छिटकने के मामूली विवाद में बलवा और मारपीट की घटना सामने आई है। अकेले युवक पर रात के समय दर्जनभर लोगों ने एक साथ हमला कर दिया। लाठी डंडे से लैस युवकों ने राहगीर की बेदम पिटाई कर दी। जख्मी हालत में छोडक़र मौके से सभी फरार हो गए। इस मामले में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा और मारपीट का केस दर्ज किया।

पुलिस के बताए अनुसार घटना सोमवार रात दस बजे की है। तेंदुआ पेंट कारखाना के पास से गुजरते वक्त लिखेश ठाकुर निवासी भाठागांव पुरानी बस्ती से अज्ञात लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने बताया लिखेश जब रास्ते से गुजर रहा था तभी एक अंजान शख्स ने कीचड़ छिटने की बात कहते हुए गाली गलौज शुरू कर दिया। लिखेश से मौके पर विवाद करने के बाद वह चला गया। थोड़े देर बाद अज्ञात युवक अपने दर्जनभर साथियों को लेकर तेंदुआ रोड पहुंचा। सभी लाठी डंडे से लैसे होकर पहुंचे इसके बाद बारी-बारी से लिखेश पर हमला कर दिया। सिर और बदन के दूसरे हिस्सों में हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने की कोशिश की। मौके पर मारपीट के दौरान जब लिखेश ने शोर मचाया, सभी आरोपी मौके से भाग गए। लिखेश के देर रात थाना आकर सूचना देने पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ में कार्रवाई की। बलवा के साथ मारपीट की धाराओं में अलग से कार्रवाई की। पुलिस ने बताया मामूली विवाद में मारपीट करने वालों की तलाश कर रहे हैं। लोकल बदमाशों पर शक है जिन्होंने अकेले पाकर युवक से मारपीट की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news