रायगढ़

कॉलेज में टीसी के नाम पर वसूली, अभाविप ने खोला मोर्चा
22-Jul-2022 7:25 PM
कॉलेज में टीसी के नाम पर वसूली, अभाविप ने खोला मोर्चा

रायगढ़, 22 जुलाई।  रायगढ़ एबीवीपी को कल सूचना मिली कि मां मंगला कॉलेज में एक छात्र द्वारा टीसी मांगे जाने पर छात्र से अवैध रूप से पैसे मांगे जा रहे हैं। सूचना पर अभाविप रायगढ़ मां मंगला कॉलेज पहुंचे। जहां पर उन्होंने माँ मंगला महाविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी की।

बताया जा रहा है कि 3 छात्र छात्राएं जोकि भाई बहन हैं, उनके महाविद्यालय से एक साथ टीसी मांगे जाने पर प्रत्येक छात्र से 25000 यानी तीनो भाई बहनों से 75000 तथा 3000 एक्नॉलेजमेंट फीस के रूप में यानी कुल 78000 अवैधानिक रूप से मांगे जा रहे थे। छात्र द्वारा इसकी शिकायत पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है परंतु कोई जवाब नहीं आया है। जिसके बाद छात्र द्वारा एबीवीपी रायगढ़ से मदद मांगी गई। लगातार 15 जून से छात्र छात्राओं को इस संबंध में परेशान किया जा रहा था।

अभाविप रायगढ़ ने प्राचार्य की अनुपस्थिति पर प्रभारी प्राचार्य से जवाब मांगे, तब कॉलेज प्रशासन ने अपनी गलती स्वीकार की तथा मीडिया के सामने भी अपनी गलती स्वीकार की। 
अभाविप रायगढ़ ने छात्र को कॉलेज से टीसी दिलवाया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news