रायगढ़

नाबालिगों से छेड़छाड़, आरोपियों पर जुर्म दर्ज, फरार
10-Sep-2022 10:03 PM
नाबालिगों से छेड़छाड़, आरोपियों पर जुर्म दर्ज, फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 सितंबर। नाबालिग स्कूली छात्रों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों के विरुद्ध आखिरकार पुलिस ने छेडख़ानी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मामला 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके का है। जब रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में स्कूल से वापस आ रही 6 नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई। स्थानीय युवक बिट्टू सरकार और नरेंद्र मंडल जो जमीन दलाली का काम करते हैं। उन्होंने ही नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की थी। मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने मारपीट की धाराओं में अपराध दर्ज किया था, लेकिन नाबालिगों के सीडब्ल्यूसी में बयान देने के बाद आरोपियों के विरुद्ध 354, 8 पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई।

अभी भी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।  मामले में परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने कार्रवाई में देर की। इस कारण आरोपी फरार हो पाए। शुरुआत में आरोपी गांव के आसपास ही थे। हालांकि धरमजयगढ़ थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का दावा भी कर रहे हैं। 

एक डीएसपी के जिम्मे दो डिवीजन

दीपक मिश्रा धरमजयगढ़ थाने के एसडीओपी हैं, लेकिन वर्तमान में वे रायगढ़ सीएसपी का प्रभार भी संभाल रहे हैं। ऐसे में उन्हें  शहर के चार थाना और चैकी के अलावा धरमजयगढ़, लैलूंगा, तमनार, घरघोड़ा, कापू, रैरूमाखुर्द, बोरो का भी लॉ एंड ऑर्डर देखना पड़ता है।

कुछ और नाम भी जुड़ सकते हैं लिस्ट में

आरोपियों की लिस्ट में कुछ नाम और जुड़ सकते हैं। पुलिस के मुताबिक नाबालिगों के बयान से कुछ और नाम भी सामने आए हैं।  वारदात के दौरान गाडिय़ों में कोई और भी मौजूद था। जिसका नाम जोडऩे की बात की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news