रायगढ़

सूने मकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार, नगदी-दस्तावेज बरामद
10-Sep-2022 10:05 PM
सूने मकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार, नगदी-दस्तावेज बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 सितंबर। सूने मकान में धावा बोलकर नगदी रकम और कुछ जरूरी दस्तावेज चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए नगदी रकम और दस्तावेज बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार कल थाना चक्रधरनगर में छोटे अतरमुडा में रहने वाला मोहम्मद रईस कौसर ने  घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि 6 सितंबर की रात्रि लगभग 8 बजे पूरा परिवार खाना खाकर अपने रिश्तेदार के यहां गये थे, जहां से सुबह वापस घर आये तो देखे घर में रखे अलमारी का दरवाजा खुला था और घर अंदर के रखे सभी सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी चेक किया तो उसमें रखे आवश्यक दस्तावेज और 3 एटीएम कार्ड नगदी और नकदी रकम 5,000 रूपये नहीं था, कोई चोर रात में घर के अंदर घुस कर अलमारी खोल कर चोरी कर ले गया था। पुलिस ने घर की बारीकी से जांच कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किये। फुटेज में घटना दिनांक के रात्रि कुछ संदेही देखे गये।

चक्रधरनगर की टीम ने प्रार्थी व मोहल्लेवासियों से पूछताछ कर एक-एक संदिग्ध की जांच की।

इस दौरान संदेही अरूण सिदार को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर चोरी करना कबूल किया। आरोपियों से  3 एटीएम कार्ड, नकद 1000 रूपये जब्त किया गया है। आरोपी अरूण सिदार (34 वर्ष) निवासी जिला पंचायत चक्रधरनगर को चोरी के अपराध की कायमी के कुछ  ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news