रायगढ़

एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप में ब्रिगेडियर एके दास का निरीक्षण
11-Sep-2022 8:43 PM
एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप में ब्रिगेडियर एके दास का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 सितंबर। 28 बटालियन एनसीसी रायगढ़ द्वारा संचालित किरोड़ीमल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गढ़उमरिया रायगढ़ में चल रहे इबीएसबी कैंप में ब्रिगेडियर आशीष कुमार दास निरीक्षण मे आने पर एस डी कैडेट्स द्वारा सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात कैंप के अधिकारियों एएनओ और प्रशिक्षण स्टॉफ से फीडबैक लिया गया। इस दौरान कैडेटों से रूबरू होने का अवसर भी मिला ब्रिगेडियर दास ने कैडेटों को अपने उद्बोधन से कैंप में भागीदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही साथ कैडेटों को लीडरशिप विकसित करने पर जोर दिया उन्होंने बताया कि एनसीसी के पाठ्यक्रम मे भी इसे जोड़ा गया है ताकि कैडेट्स इसका भरपूर लाभ ले सके और आने वाले समय में देश के हर क्षेत्र में हमें कर्मठ व सशक्त लीडर मिल सके जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को सार्थक कर सकें। साथ ही साथ कैडेटों को मिल रहे ट्रेनिंग व ऐतिहासिक धरोहरो के भ्रमण की भी जानकारियां दी, साथ ही उन्होंने कैंप के महत्व को बताते हुए कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कैडेट्स विभिन्न भाषाओं संस्कृति सभ्यता से एक दूसरे को साझा कर भाईचारा व राष्ट्रीय एकता को मजबूत व सुदृढ़ कराना है तथा इन्होंने एक्स्पा के टीम को अपने बहुमूल्य समय निकालकर रायगढ़ में आने व कैंप के कैडेट्स को अपने अनुभव साझा करने के लिए धन्यवाद देते हुए कैंप की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किये तत्पश्चात डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल विनय मल्होत्रा ने कैंप में चल रहे गतिविधियों से ग्रुप कमांडर को अवगत कराते हुये बताये की पीटी परेड वाद विवाद प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता लेक्चर संगीत व नृत्य के माध्यम से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है।

इस कैंप में विभिन्न राज्यों से आए कैडेटों की भाषा वेशभूषा खानपान एवं त्योहारों इत्यादि की जानकारी भी साझा करने का प्रयास किया जा रहा है ।

अंत में ग्रुप कमांडर ने कैंप के गतिविधियों से संतुष्ट होकर सराहा है, उक्त जानकारी एनसीसी अधिकारी विनोद षड़ंगी ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news