रायगढ़

मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकार संघ जपं में हो रहे नियमितताओं की करेंगे शिकायत
11-Sep-2022 9:25 PM
मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकार संघ जपं में हो रहे नियमितताओं की करेंगे शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 सितंबर। चौदह सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान घरघोड़ा आगमन होने की चर्चा हो रही है, जिसको लेकर घरघोड़ा के पत्रकारों के द्वारा मुख्यमंत्री से मिलकर जनपद पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया जाएगा। साथ ही पत्रकार संघ क्षेत्र की जन हितैषी समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए पत्रकारों की मांगों को भी रखेंगे।

आरोप है कि घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भेंगारी व कया में 14 व 15वें वित्त आयोग की राशि में में आर्थिक अनियमितता है।  ग्राम पंचायत भेंगारी में शौचालय का निर्माण भी गुणवत्ताहीन है, अधूरे निर्माण का भी भुगतान आहरण कर लिया गया है।  कया व भेंगारी में बिना प्रांकलन के निर्माण कार्य एवं राशि का व्यय किया गया है मूल्यांकन की कॉपी जाँच जाए। भेंगारी और कया पंचायत में निर्माण कार्यों सहित सामग्री क्रय का भौतिक सत्यापन कर दोनों पंचायत के सरपंच सचिव पर कार्रवाई की मांग की जाएगी, जिससे जन हितैषी कांग्रेस सरकार की छवि को धूमिल होने से बचाया जा सके।

आरोप है कि ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य में वृक्षारोपण से लेकर जमीन समतलीकरण तालाब गहरीकरण में भ्रष्टाचार किया गया हैं। पंचायत मंत्री , जिला सीइओ, जनपद सीईओ से शिकायत के पश्चात भी जनपद पंचायत अधिकारी के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news