रायगढ़

नटवर स्कूल के स्टैंड से 3 दिनों में तीन साइकिल पार
13-Sep-2022 1:46 PM
नटवर स्कूल के स्टैंड से 3 दिनों में तीन साइकिल पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 सितंबर।
जिले में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने वाले पुलिस अधीक्षक के बंगले के सामने मुख्य मार्ग पर स्थित नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल (स्वामी आत्मानंद स्कूल) से बच्चों की साइकिलें लगातार चोरी हो रही है। बीते 3 दिनों में 3 साइकिल पार हो गई है। इस मामले को लेकर पालक डीईओ व कलेक्टर से भी शिकायत करने की तैयारी में हैं।

शिक्षा प्रणाली में बदलाव करते हुए प्रदेशभर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं। रायगढ़ शहर में नटवर स्कूल का चयन इसके लिए किया गया और इस बिल्डिंग को सजाने-संवारने में करोड़ों रुपए खर्च किए गए। इसके बावजूद भी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा आज तक नहीं लग पाया है। जबकि स्कूल कैंपस के अंदर रात होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है।

सीसीटीवी के लिए डीईओ को लिखा गया है पत्र-प्राचार्य
नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्राचार्य रूबी वर्गीस ने बताया कि स्कूल से लगातार साइकिल चोरी की घटनाओं को देखते हुए उन्होंने सीसीटीवी लगवाने के लिए जिला शिक्षाधिकारी को पत्र लिखा है। साथ ही साइकिल चोरी की घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाने की सलाह अभिभावकों को दी है। रही बात, गार्ड की, तो किसी भी सरकारी स्कूल में यह व्यवस्था नहीं है।

बताया जाता है स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के अनुपस्थित होने पर एक दिन के हिसाब से 10 रुपए शुल्क वसूला जाता है। इसी तरह कुछ टूट-फूट हो जाने की स्थिति में भी सभी छात्रों से 10-10 रुपए लिए जाते हैं। कुछ दिनों पहले स्कूल में लगे नल की टोटी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके लिए सभी बच्चों से 10-10 रुपए लिए गए थे। इसी तरह एक बाथरूम का दरवाजा किसी छात्र ने तोड़ दिया था। इसके एवज में सभी छात्रों से 10-10 रुपए मंगाए गए, जबकि दरवाजे की मरम्मत उसी छात्र के अभिभावक ने कर दी थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news