रायगढ़

महिलाओं लिए विशेष जागरूकता शिविर
13-Sep-2022 1:50 PM
महिलाओं लिए विशेष जागरूकता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 सितंबर।
अमृत आजादी के अमृत वर्ष के अवसर पर महिलाओं को विधिक रूप   से जागरूक व सबल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर तालुका विधिक सेवा समिति सारंगढ़ ने कामकाजी महिलाओं के लिए शिविर का आयोजन किय।

मुख्य अतिथि के रूप जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव, कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में विशेष न्यायाधीश जितेंद्र जैन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश अवस्थी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कोसले एवं अधिवक्ता संघ सारंगढ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी थे।

सर्वप्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश अवस्थी ने स्वागत भाषण करते विधिक के पुनीत उदेशो पर प्रकाश डाला।  विशिष्ट अतिथि विजय कुमार तिवारी ने प्राचीन कालसे की महिलाओं  की महिमा देवी के रूप पूजने के बारे में बताता विशिष्ट अतिथि कोसले  महिलाओं संबंधी कानून पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जैन ने कानूनी सलाह के साथ आसपास में हो रहे साइबर क्राइम चिटफंड कम्पनी मोबाइल संबंधित नेट में हो रही ठगी की जानकारी दी गई। जिसमें महिलाओं को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने छतीसगढ़ी में माता बहनों को जय जोहार कह कर अपनी बात रखना प्रारंभ किया। उन्होंने बताया कि महिलाओं के विधिक सेवा सिमिति द्वारा नि शुल्क  कानूनी सहायता के बारे में बताया कि महिलाओं की कितनी भी आमदनी को गरीब हो अमीर को सभी को नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है। आपको बस समिति के समक्ष आवेदन देना है। उन्होंने ऑनलाईन विधिक सेवा टोल फ्री नम्बर बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि हम सजा देना नही चाहते क्योंकि सजा पाने वाला भी हमारे समाज का होता किंतु समाज मे व्यवस्था बनाये रखने के अपराध करने वाले व्यक्ति को कानून के अनुरूप सजा दिया जाता है। कार्यक्रम में शीलू सिंह व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक सारंगढ़ अभिनव डहरिया व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो   प्रशांत कुमार देवागंन व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो सारंगढ़  प्रभात पटेल एसडीओपी सारंगढ़,़ विज पैकरा टीआई सारंगढ़, बैराग प्रिन्सिपल कन्या शाला बीएमओ साय सहायक जि़ला अभियों जन माधुरी बांधेअधिवक्ता,  अधिवक्ता दीपक तिवारी सहित स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग आंगन बाड़ी स्वसहायता समूह  आदि की महिलाएं भारी सख्या में उपस्थित रही है। कार्यक्रम का संचालन प्रफुल्ल तिवारी अधिवक्ताने किया।
विधिक सेवा समिति सारंगढ़ से रविन्द्र कुमार बेहरा, पैरालिगल वालिटियर नारद प्रसादश्रीवास उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news