रायपुर

महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने ‘द कोसल क्वीन’ का आयोजन 17-18 को
15-Sep-2022 5:31 PM
 महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने  ‘द कोसल क्वीन’  का आयोजन 17-18 को

रायपुर, 15 सितंबर। फैशन डिजाईन कौंसिल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़, सिघानिया बिल्डकान, यु एम् एच ड्वाल्व द्वारा मिसेज इण्डिया छत्तीसगढ़ के द्वारा 17 को छत्तीसगढ़ ब्यूटी इंडस्ट्री अवार्ड अग्रसेन धाम में और ग्रैंड फिनाले मिससे इंडिया  द कोसल क्वीन का आयोजन 18 सितंबर को किया जायेगा। फैसन डिजाइन काउङ्क्षसल के अध्यक्ष आरिफ मंजूर खान ने बताया कि डी सी ए, कौंसिल एंड एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ याने की छत्तीसगढ़, विभिन्न कला क्षेत्र फैशन, लाइफ स्टाइल, कला, एंटरटेनमेंट मीडिया डिजाइनर्स आदि में स्थापित है। इन क्षेत्रों की प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों कलाकारों को एक सशक्त और निष्पक्ष मंच प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रहा है। वर्तमान में कला प्रतिभाओं की असीमित संभावनाएं मौजूद है किन्तु मार्गदर्शन और आने वाले कल को देखते हुए छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने कार्य कर रहे है। जिसके 18 सितंबर  ग्रैंड फिनाले मिसेस इंडिया छत्तीसगढ़ द कोसल क्वीन शाम 7.00 बजे से वी डब्ल्यू केन्यान होटल रायपुर किया जायेगा। मिसेस इंडिया पेजेंट दीपाली फडनीस से प्रायोजित ट्रेडमार्क है जो 2013 से राष्ट्रीय स्तर पर महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को खुद की प्रतिभा को अभिव्यक्त करने के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news