धमतरी

सीएम शिक्षा गौरव अलंकरण से 15 शिक्षक हुए सम्मानित
21-Sep-2022 7:55 PM
सीएम शिक्षा गौरव अलंकरण से 15 शिक्षक हुए सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 21 सितंबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुसार हर साल मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना के तहत संभाग स्तर, जिला और विकासखंड स्तर पर शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाता है। कलेक्ट्रेट के सभागार में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया।

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में कलेक्टर पीएस एल्मा ने जिले के 15 शिक्षकों को श्रीफल और नगद राशि प्रदाय कर सम्मानित किया। जिला स्तर पर 6वीं से 8वीं तक की कक्षाओं में उत्कृष्ट अध्यापन करने वाले तीन शिक्षक एलबी को ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें धमतरी के शासकीय उन्नत माध्यमिक स्कूल परसतराई की केशर शांडिल्य,भोथली स्कूल की अरुणा चन्द्राकर और लुगे स्कूल की रंजीता साहू शामिल हैं। इन्हें श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और सात हजार रूपए नगद प्रदाय किया गया।

पहली से 5वीं तक की कक्षाओं में उत्कृष्ट अध्यापन करने वाले प्रत्येक विकासखंड से 3-3 कुल 12 सहायक शिक्षकों को शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप इन्हें श्रीफल और 5 हजार रूपए नगद प्रदान किया गया। इनमें धमतरी के शासकीय प्राथमिक स्कूल मुजगहन की तृप्ति रानी मंडावी, अर्जुनी की मायादेवी क्षत्रिय और डोमा स्कूल के चन्द्रहास सिन्हा शामिल है। कुरूद के चर्रा स्कूल की किरण साहू, फुसेरा के गुमान सिंह साहू, मड़ेली के टिकेश्वर कुमार साहू को शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मगरलोड के शासकीय प्राथमिक स्कूल कुकरीनाला के कृपाल सिंह निषाद, डाभा के हेमंत कुमार साहू, बकोरी की पार्वती निषाद तथा नगरी के डोंगरीपारा स्कूल के यशवंत कुमार दिनेकर, चंदनबाहरा के राजेन्द्र कुमार वर्मा और चन्दनपुर के टेकराम साहू को शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीईओ प्रियंका महोबिया, डीईओ डा. रविन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news