सूरजपुर

राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता, मंत्री डॉ. प्रेमसाय ने किया उद्घाटन
07-Oct-2022 7:59 PM
राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता, मंत्री डॉ. प्रेमसाय ने किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 7 अक्टूबर।
स्व. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की स्मृति में ब्लॉक स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

आज इस मैच के शुभारंभ के अवसर पर शिक्षा मंत्री ने जगरनाथपुर और कडिय़ा दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से मुलाकात करते हुए फुटबॉल को किक मारकर उद्घाटन किए। डॉ. प्रेमसाय सिंह ने कहा कि प्रतापपुर क्षेत्र को फुटबॉल खेल के नाम से पूरे सरगुजा संभाग सहित छत्तीसगढ़ में जाना जाता है। यहां विभिन्न प्रकार के बड़े-बड़े राज्य स्तरीय जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन हो चुका है और निरंतर फुटबॉल मैच के आयोजन से खेल प्रेमियों का काफी उत्साह देखने को मिलता है।

मंत्री ने कहा कि फुटबॉल खेल से शरीर स्वस्थ और दिमाग मस्त रहता है,आने वाले समय में राज्य स्तरीय बड़ा टूर्नामेंट आयोजन कराई जाएगी। इस दौरान विशिष्ट अतिथि पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी,शक्कर कारखाना अध्यक्ष विद्यासागर,उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, राजेश गुप्ता, बलवीर यादव, प्रियंकल तिवारी ने भी अपने उद्बोधन दिए।

आज के इस फुटबॉल मैच के उद्घाटन के प्रथम दिवस जगरनाथपुर और कडिय़ा दोनों टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला होते हुए एक एक गोल से दोनों टीम बराबर पर रही। रोमांच से भरा इस मैच को दर्शकों ने खूब आनंद लिया।नवयुवक मंडल फुटबॉल टीम को 40 हजार जूता मोजा,जर्सी हेतु देने की घोषणा की।ग्राउंड को और भी सुशोभित करने और मिट्टी भरने शहीद ग्राउंड समतलीकरण करने के घोषणा की है।

इस दौरान फुटबॉल आयोजन करता मोहन पांडे, दीनानाथ गुप्ता, अरविंद कश्यप,विजय ठाकुर,रहीम खान, डी,आर तिग्गा, जितेंद्र कश्यप,मनोज जायसवाल, अमित सोनी,योगेंद्र सिंह,जनपद सीईओ निजामुद्दीन,पुलिस एसडीओपी अमोलक सिंह,नगर पंचायत सीएमओ घनश्याम शर्मा, थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह सहित फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन करता उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news